logo

ट्रेंडिंग:

PKL: कैसे तय होता है प्रो कबड्डी लीग का प्लेऑफ और सेमीफाइनल?

प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में 6 टीमें पहुंचती हैं। जानें किसे मिलती है सेमीफाइनल में डायरेक्ट एंट्री और किसके बीच होता है एलिमिनेटर।

Haryana Steelers PKL 11

हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। (फोटे - Haryana Steelers/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 11वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार (29 नवंबर) तक गुजरात जायंट्स, बंगाल वॉरियर्स, तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स को छोड़कर सभी टीमों ने 14-14 मैच खेल लिए हैं। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट हरियाणा स्टीलर्स की टीम 14 मैचों में 56 प्वाइंट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। उन्होंने अब तक 11 मैच जीते हैं वहीं 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। वे 14 मैचों में 6 जीत के साथ तालिका में सातवें नंबर पर हैं।

हरियाणा स्टीलर्स के अलावा तेलुगु टाइटंस, यू मुम्बा, यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स की टीमें भी लय में दिख रही हैं। ये सभी टीमें प्लेऑफ की मजबूत दावेदारों में से हैं। दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स भी रेस में बनी हुई हैं। सीजन आगे बढ़ने के साथ धीरे-धीरे प्लेऑफ की तस्वीरें साफ होती जाएंगी। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए टीमों को कम से कम 65 प्वाइंट तक पहुंचना जरूरी है।

टॉप-2 टीमों की डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री

 

प्रो कबड्डी के नियमों के अनुसार, लीग स्टेज के समापन तक प्वाइंट्स टेबल में टॉप-6 में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहले और दूसरे नंबर की टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी. वहीं टॉप-6 की बाकी 4 टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबले होंगे और इनमें से दो सेमीफाइनल में एंट्री लेगी। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर 1 में छठे नंबर की टीम से भिड़ेगी। एलिमिनेटर 2 में चौथे और पांचवें नंबर की टीमें आमने सामने होंगी।

 

एलिमिनेटर 1 के विनर का मुकाबला सेमीफाइनल 1 में टेबल टॉपर से होगा। एलिमिनेटर 2 का विजेता सेमीफाइनल 2 में तालिका में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से टकराएगा।

 

पीकेएल 11 के प्लेऑफ और फाइनल पुणे में 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap