प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के 99वें मैच में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को हरा दिया। दिल्ली के त्यागराज इनडोर स्टेडियम में रविवार (19 अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने 38-27 के अंतर से जीत दर्ज की। यह पटना पाइरेट्स की लगातार तीसरी जीत है, जबकि टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर चुकी पुनेरी पलटन को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
इस जीत के साथ पटना पाइरेट्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। उसकी जीत में एक बार फिर अयान (17) हीरो रहे। इसके अलावा मिलन दहिया ने 6 पॉइंट्स लिए, जबकि डिफेंस में नवदीप ने 3 और दीपक ने 2 पॉइंट्स हासिल किए। पुनेरी पलटन ने इस मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया। सचिन ने उसे 4 पॉइंट्स दिलाए। वहीं सुपर सब के तौर पर उतरे स्टुअर्ट सिंह (5) ने प्रभावित किया।
पटना पाइरेट्स टेबल में 10वें स्थान पर पहुंची
पटना पाइरेट्स जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर पहुंच गई है। उसके पास 16 मैचों में 12 पॉइंट्स हैं। पटना पाइरेट्स को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए अपने आखिरी दो मैचों को हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है।
पुनेरी पलटन ने बनाई शुरुआती लीड
मुकाबले में पुनेरी पलटन ने 3-1 की लीड के साथ शुरुआत की लेकिन पटना ने जल्द ही स्कोर 4-4 कर दिया और फिर 6-4 की लीड ले ली। इस बीच पुनेरी पलटन ने दूसरी बार अयान का शिकार कर लिया। दीपक ने हालांकि सचिन को लपक उन्हें रिवाइव करा लिया। फिर अंकित ने नबी को आउट कर पटना को 8-5 की लीड दिला दी। साथ ही पुनेरी पलटन के लिए सुपर टैकल भी ऑन कर दिया। ब्रेक के बाद राकेश ने अयान को सुपर टैकल कर लिया।
इसके बाद पटना ने फिर से पुनेरी पलटन को सुपर टैकल की स्थिति में डाला और इस बार अबिनेश ने अंकित को लपक स्कोर 9-9 कर दिया। इसके बाद पुनेरी पलटन ने दो पॉइंट्स की लीड ले ली। अगली रेड पर अयान ने इस सीजन में 200 रेड पॉइंट्स पूरे किए। इसके बाद पटना ने न सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि अयान ने उसे लीड भी दिला दी। यहां पुनेरी पलटन के लिए सुपर टैकल ऑन था और नवी ने अयान को लपक हाफटाइम तक पलटन को 15-13 से आगे कर दिया।
पटना पाइरेट्स ने की जबरदस्त वापसी
हाफटाइम के बाद मिलन ने अयान को रिवाइव करा लिया। इस बार पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को मौका नहीं दिया और ऑलआउट लेकर 18-16 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद अयान ने इस सीजन का 11वां सुपर-10 पूरा किया। इस बीच पटना पाइरेट्स ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 6 पॉइंट्स की बढ़त बनाई और साथ ही पलटन के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। 30 मिनट बाद पटना पाइरेट्स 25-19 से आगे थी और पुनेरी पलटन के दो खिलाड़ी मैट पर थे।
ब्रेक के बाद पटना ने दूसरा ऑलआउट लेते हुए 29-19 की लीड ले ली। 5 मिनट बीतने के बाद भी पटना ने 10 की लीड बनाए रखी थी। इस बीच अयान ने डू ओर डाई रेड पर सचिन को आउट कर पुनेरी पलटन को फिर से सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया लेकिन स्टुअर्ट ने उसे इससे निकाल लिया। इस बीच मिलन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ पुनेरी पलटन को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया। लीड भी 12 की हो चुकी थी। स्टुअर्ट ने एक पॉइंट लेकर इस स्थिति का टाला और फिर दो पॉइंट्स की रेड के साथ स्कोर 26-35 कर दिया लेकिन अयान ने इसका जवाब मल्टीप्वांटर से दिया और अपनी टीम को प्लेआफ की दौड़ में बनाए रखा।