logo

ट्रेंडिंग:

IPL के लिए भारत क्यों नहीं लौटना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर?

सीजफायर के बाद BCCI ने IPL 2025 के बाकि बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। विदेश खिलाड़ी भारत लौटेंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं है। जानिए ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में क्या कहा।

mitchell starc

मिशेल स्टार्क, photo credit: PTI

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े विवादों की वजह से 9 मई को इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था। कई विदेशी खिलाड़ी और स्टाफ अपने-अपने देश लौट गए थे। 10 मई की शाम भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ तो बीसीसीआई ने IPL का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब IPL 17 मई से दोबारा शुरू होगा और 3 जून को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। विदेश लौट चुके कई खिलाड़ी भारत वापस नहीं आना चाह रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक स्टेटमेंट दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह उन खिलाड़ियों को स्पोर्ट करेंगे जो भारत वापस नहीं जाना चाहते।

 

IPL का नया शेड्यूल जारी होने के बाद कुछ विदेशी खिलाड़ी वापस IPL में हिस्सा लेने भारत नहीं आना चाहते। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भी अपने देश लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने उन खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देने का फैसला किया है जो भारत वापस नहीं आना चाहते। कई खिलाड़ी इसलिए भारत नहीं लौटना चाहते क्योंकि उन्हें 11 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मैच खेलना है। अब खिलाड़ी असमंजस में हैं कि वे भारत वापस आकर IPL के बचे मैचों में हिस्सा लें या 11 जून को होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयारियां करें।

 

यह भी पढ़ें: रोहित के बाद विराट कोहली ने भी किया टेस्ट से संन्यास का ऐलान

 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?


ऑस्ट्रलिया के क्रिकेट बोर्ड सीए ने खिलाड़ियों के भारत लौटने के संबंध में लिए गए अपने फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस पोस्ट में क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों का समर्थन करने की बात कही है। क्रिकेट बोर्ड ने कहा, 'भारत लौटना या नहीं लौटना यह खिलाड़ियों का व्यक्तिगत निर्णय होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जो भी फैसला लेंगे उसका समर्थन करेगा। टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी करेगा जो आईपीएल के बाकी मैचों में खेलना चाहते हैं। हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार संपर्क में हैं।'

 

IPL का नया शेड्यूल


सीजफायर के बाद अब IPL के मैच 17 मई से दोबारा शुरू होंगे। IPL के अभी 13 ग्रुप मैच बचे हुए हैं और इन ग्रुप मैचों के होने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा। कुल मिलाकर 17 मैच अभी बाकि हैं। इन 17 मैचों के लिए बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला क्वालीफायर 29 मई को और दूसरा क्वालीफायर 1 जून को होगा। एलिमिनेटर 30 मई को होगा। नए शेड्यूल में 3 जून को IPL का फाइनल मैच होगा।

 

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे खेलना जारी रखेंगे

 

क्या भारत नहीं लौटेंगे खिलाड़ी?


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि वह खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फासले का समर्थन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी और स्टाफ IPL के इस सीजन का हिस्सा हैं। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड और मिशेल स्टार्क सहित कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए आने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम हैं। जोश हेजलवुड कंधे में चोट लगी है और उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान में लौटेंगे। इनके अलावा ट्रैविस हेड और मिशेल स्टार्क अभी भी IPL में प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं।

 

यह खिलाड़ी वापस भारत आकर IPL का हिस्सा बनेंगे या नहीं इसका फैसला खिलाड़ियों को करना है। किसी भी खिलाड़ी ने खबर लिखे जाने तक अपने फैसले की जानकारी नहीं दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड  टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, 11 जून को लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है। यह IPL को फाइनल मैच से सिर्फ 8 दिन बाद शुरू होगा। ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ी अगर भारत आते हैं तो उनके पास इस वर्ल्ड  टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए कम समय होगा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap