logo

ट्रेंडिंग:

IPL ऑक्शन में जिन्हें किसी ने पूछा तक नहीं, PSL में होगी उनकी चांदी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और जोनी बेयरस्टो समेत कई बड़े विदेश खिलाड़ी नहीं बिक सके थे। इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग की टीमें खरीदना चाहती हैं।

David Warner IPL

डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे। (फोटो - IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन यानी IPL 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन हुआ। दो दिन तक चले इस ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, केन विलयमसन, जॉनी बेयरस्टो समेत कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। आईपीएल में ना बिकने वाले इन खिलाड़ियों की मांग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में देखने को मिल रही है।

 

पीएसल टीमों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को उन विदेशी खिलाड़ियों की एक लिस्ट सौंपी है, जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। फ्रेंचाइजियों के मालिक चाहते हैं कि पीसीबी इन खिलाड़ियों के मैनेजर और उनके बोर्ड से बात करे, जिससे उनका पीएसल में खेलने का रास्ता साफ हो सके।

 

अनसोल्ड खिलाड़ियों को खरीदने की क्यों आई नौबत?

 

पीएसल का आयोजन फरवरी-मार्च में होता है। लेकिन अगले साल इसी दौरान चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। ऐसे में पीएसल 2025 की शुरुआत मई में होगी। आईपीएल का आगामी सीजन 14 मार्च से शुरू होगा, जबकि फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के शेड्यूल से टकराव के कारण विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पीएसएल फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ी चिंता है। उन्हें पता है कि विदेशी खिलाड़ी आईपीएल को तरजीह देंगें। ऐसे में उनके पास नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों को चुनने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

 

विदेश में होगा PSL ड्राफ्ट

 

पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी के मालिक चाहते हैं कि खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का ओयजन लंदन या दुबई में हो। वॉर्नर, विलियमसन और बेयरस्टो के अलावा आदिल रशीद, केशव महाराज, डोनावन फरेरा, अकील हुसैन, शाई होप, एलेक्स कैरी जैसे खिलाड़ी इस ड्राफ्ट का हिस्सा हो सकते हैं। समाचार एजेंसी पीटीई की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने नामी खिलाड़ियों के मैनेजर से सम्पर्क करना भी शुरू कर दिया है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap