आईपीएल 2025 का 58वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। बारिश के चलते टॉस 45 मिनट की देरी से हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर और विपराज निगम को प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया है। उसने माधव तिवारी को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया है। वहीं समीर रिजवी की वापसी हुई है।
पंजाब किंग्स ने नहीं किया कोई बदलाव
श्रेयस अय्यर ने टॉस के दौरान कहा कि हमारे बैटिंग लाइन अप में कोई बदलाव नहीं है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य पारी की शुरुआत करेंगे। जोश इंग्लिस नंबर 3 पर आ सकते हैं। वह धर्मशाला में ही पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर से पहले उतरे थे। मार्कस स्टोइनिस को एक और मौका मिला है। वह अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि उसका एक मुकाबला बारिश में धुल गया था। इस तरह PBKS 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत उसे टेबल टॉपर बनाएगी ही, साथ ही उसकी प्लेऑफ में भी लगभग जगह पक्की कर देगी।
यह भी पढ़ें: भारत के हमले से खौफ में पाकिस्तान? PSL मैच किया कैंसिल
माधव तिवारी का डेब्यू
दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को बाहर बैठाने का फैसला किया है। करुण ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह कुछ खास नहीं कर सके थे, जिसके चलते प्लेइंग-XI में उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। लेग स्पिन ऑलराउडंर विपराज निगम को पेस बॉलिंग हरफनमौला माधव तिवारी ने रिप्लेस किया है। मध्य प्रदेश से आने वाले 21 साल के माधव तिवारी ने अभी तक कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेला है। इस मुकाबले से वह अपने आईपीएल करियर की भी शुरुआत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक टेंशन के बीच धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट हुआ IPL मैच
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
दिल्ली कैपिटल्स - फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
DC इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मुकेश कुमार, विपराज निगम, त्रिपूर्ण विजय
पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
PBKS इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - विजयकुमार वैशाख, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर