पीवी सिंधु ने लखनऊ में खेली जा रही सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार, 30 नवंबर को टॉप सीड सिंधु ने महिला एकल के सेमीफाइनल में हमवतन उन्नति हुड्डा को सीधे सेटों में हराया। 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने 21-12 और 21-9 से जीत दर्ज की। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला चीन की वू ल्यू यू से होगा।
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में शुरू में ही 5-3 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद 17 साल की उन्नति ने कुछ अच्छे अंक हासिल किए लेकिन वह सिंधु को इंटरवल तक 11-8 की लीड लेने से नहीं रोक पाईं। सिंधु इसके बाद 15-8 से आगे हो गईं और उन्होंने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी यह कहानी रही। सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाकर अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने इंटरवल तक 11-4 की लीड हासिल करके अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी।
तीसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीतने से महज एक कदम दूर सिंधु ने कहा, "मैं आज के अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैंने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। मैंने कुछ स्ट्रोक आजमाए और ओवरऑल मैं जिस तरह से खेल रही थी उससे कॉन्फिडेंट थी।"
'उन्नति ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया'
सिंधु के दमदार खेल के आगे उन्नति को संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने कई गलतियां की, जिससे दुनिया की 18 नंबर की शटलर ने पूरे मैच के दौरान नियंत्रण बनाए रखा। सिंधु ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्नति ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, लेकिन मैंने उसे कोई मौका नहीं दिया। मैंने शुरू से लेकर अंत तक बढ़त बनाए रखी। वह उभरती हुई खिलाड़ी है और मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं।"
उन्होंने आगे कहा, मुझे अब कल की तैयरी पर ध्यान देना होगा, क्योंकि यह आसान नहीं रहने वाला है। शुरुआत से ही मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।"