logo

ट्रेंडिंग:

दुल्हन बनेंगी पीवी सिंधु, जानें कौन है हमसफर

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत वेंकट दत्ता साई के साथ सिंधु उदयपुर में सात फेरे लेंगी।

PV Sindhu

पीवी सिंधु (फोटो - @Pvsindhu1)

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी। सिंधु के पिता पीवी रमना ने इस बात की जानकारी दी है। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने हैदराबाद के रहने वाले वेंकट साई दत्ता को अपना हमसफर चुना है। वेंकट दत्ता एक आईटी प्रोफेशनल हैं और दिसंबर 2019 से पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस से जुड़े हुए हैं। सिंधु ने पिछले महीने ही पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस के लोगो का अनावरण किया था।

 

वेंकट दत्ता साई ने कहां से की है पढ़ाई?

 

पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस के जनरल मैनेजर जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे वेंकट दत्ता ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। उन्होंने बीबीए अकाउंटिंग और फाइनेंस की पढ़ाई फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से की है। वेंकट दत्ता ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में फिलहाल कार्यकारी निदेशेक (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) के पद पर कार्यरत हैं।

 

24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

 

 

सिंधु के पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। जनवरी से सिंधु का शेड्यूल व्यस्त है। इसलिए ये सही समय है। यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सीजन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।'

 

पीवी सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर लगभग दो साल से चले आ रहे ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। 1 दिसंबर को लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में खेले गए महिला एकल के फाइनल में सिंधु ने चीन की शटलर लुओ यू वू को 21-14, 21-16 से मात देकर चैंपियनशिप जीती थी। सिंधु दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2016 रियो ओंलपिक में सिल्वर और 2020 टेक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

Related Topic:#PV Sindhu

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap