दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु आज (22 दिसंबर) शादी की बंधन में बंधने जा रही हैं। सिंधु अपने मंगेतर वेंकट साई दत्ता के साथ उदयपुर में सात फेरे लेंगी। उदय सागर झील में बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में यह विवाह समारोह होगा। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु की शादी में कई बड़ी हस्तियां पहुंचने वाली हैं। खेल, राजनीति और फिल्मी दुनिया से मेहमान उदयपुर पहुंच रहे हैं। शादी के दो दिन बाद यानी 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन रखा गया है।
14 दिसंबर को हुई थी सगाई
सिंधु की शादी की खबरें 3 दिसंबर को सामने आई थीं। सिंधु ने आईटी कारोबारी वेंकट साई दत्ता को अपना हमसफर चुना। सिंधु और वेंकट दत्ता ने 14 दिसंबर को सगाई रचाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच 10 साल पुरानी दोस्ती है। सिंधु के पिता पीवी रमना ने कहा था कि सिंधु का आगामी शेड्यूल काफी व्यस्त है। इसलिए दिसंबर में शादी का सही समय है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था,'दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। जनवरी से सिंधु का शेड्यूल व्यस्त है। इसलिए ये सही समय है। यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया।'
ग्रैंड वेडिंग के लिए खास है तैयारियां
पीवी सिंधु की ग्रैंड वेडिंग होने वाली है। इसके लिए उदयपुर में खास तैयारियां की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी समारोह उदयपुर के 3 अलग-अलग ऐतिहासिक जगहों पर होंगी। इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदिर को चुना गया है। वेन्यू की सजावट शाही अंदाज में की गई है, जिसमें राजस्थानी झलक देखने को मिलेगी। हर मेहमान को नाव से वेन्यू तक पहुंचाया जाएगा। भारतीय और विदेशी मेहमानों के लिए शादी में कई तरह के शाही पकवान का इंतजाम किया गया है।
सिंधु ने रियो और टोक्यो ओंलपिक में जीते मेडल
पीवी सिंधु ने इसी महीने की शुरुआत में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर लगभग दो साल से चले आ रहे ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। 1 दिसंबर को लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में खेले गए महिला एकल के फाइनल में सिंधु ने चीन की शटलर लुओ यू वू को 21-14, 21-16 से मात देकर चैंपियनशिप जीती थी। सिंधु दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2016 रियो ओंलपिक में सिल्वर और 2020 टेक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।