logo

ट्रेंडिंग:

भारत लौटे अश्विन, बोले- क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के पांचवें दिन (18 दिसंबर) रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद आर अश्विन भारत लौट आए हैं। उन्होंने आज सुबह चैंन्नई एयरपोर्ट पर लैंड किया है।  

Ravindra Jadeja R Ashwin

रवींद्र जडेजा और आर अश्विन। (फाइल फोटो - BCCI/X)

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच कल (बुधवार) अचनाक संन्यास की घोषणा कर दी। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में मेरा सफर खत्म हो गया है। उन्होंने मीडिया के सामने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा, 'मेरे अंदर अभी क्रिकेट बाकी है लेकिन मैं उसे अब क्लब क्रिकेट में पूरा करूंगा।' ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अश्विन ने यही बात दोहराई है। 

 

क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ

 

ब्रिस्बेन से लंबी उड़ान के बाद अश्विन ने आज (गुरुवार) सुबह चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद वह सीधे अपने घर पहुंचे। अश्विन के लिए उनके घर पर खास तैयारियां की गई थीं। बैंडबाजे और फूलमाला के साथ उनका स्वागत किया गया। अश्विन ने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ भी दिया। इस दौरान वह मीडिया से मुखातिब हुए। 

 

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या रिटारमेंट का ऐलान करना मुश्किल फैसला था, तो उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है। यह काफी लोगों के लिए इमोशनल हो सकता है, जो धीरे-धीरे समझ जाएंगे। मेरे लिए राहत और संतुष्टि की अनुभूति है। कुछ समय से मेरे दिमाग में चल रहा था और यह बहुत सहज फैसला था। मुझे चौथे दिन लगा और मैंने पांचवें दिन संन्यास ले लिया।'

 

 

अश्विन ने आगे कहा, 'अब मैं सीएसके के लिए खेलूंगा और अगर लंबे समय तक खेलने की कोशिश की कोशिश करता हूं, तो आश्चर्यचकित न हों। मुझे नहीं लगता कि बतौर क्रिकेटर मेरा करियर खत्म हुआ है। मुझे लगता है कि एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में शायद मेरा समय पूरा हुआ। बस इतनी सी ही बात है।'

Related Topic:#Ravichandran Ashwin

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap