रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के छठे राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टक्कर जम्मू-कश्मीर से हो रही है। दोनों टीमें मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स ग्राउंड में भिड़ रही हैं। मुकाबले के तीसरे दिन (25 जनवरी) मुंबई की टीम अपनी दूसरी पारी में कल के स्कोर 274/7 को आगे बढ़ाने उतरी। कल नाबाद लौटे शार्दुल ठाकुर (113) और तनुष कोटियान (58) आज कुछ खास नहीं कर सके और मुंबई की टीम 290 पर ढेर हो गई।
शार्दुल कल के अपने स्कोर में सिर्फ 6 ही रन जोड़ पाए। वहीं तनुष कोटियान ने आज 4 रन ही बनाए। शार्दुल को आकिब नबी ने जबकि कोटियान को युद्धवीर सिंह ने पवेलियन भेजा। मोहित अवस्थी रन आउट हुए। जम्म-कश्मीर ने पहली पारी के आधार पर 86 रन की बढ़त बनाई थी। इस तरह उसे 204 रन का टारगेट मिला है।
आकिब ने झटके 4 विकेट
आकिब नबी ने शार्दुल ठाकुर का विकेट झटकने से पहले श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शम्स मुलानी को चलता किया था। उन्होंने 24 ओवर में 80 रन देकर 4 विकेट झटके। आकिब ने भी पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे। पहली पारी में 4 विकेट झटकने वाले युद्धवीर सिंह ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल समेत 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं उमर नजीर मीर ने 2 सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: करुण नायर का सपना तोड़ा, अब रविचंद्रन स्मरण ने रणजी में ठोका दोहरा शतक
शार्दुल-कोटियान ने मुंबई की कराई थी वापसी
86 रन की बढ़त गंवाने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में 101 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। यहां से शार्दुल और कोटियान ने दूसरे दिन के अंत तक नाबाद 173 रन की साझेदारी कर मुंबई को मुसीबत से निकाला। मुंबई को इन दोनों खिलाड़ियों से तीसरे दिन भी इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन जम्मू-कश्मीर ने अच्छी वापसी की। रन चेज करते हुए जम्मू-कश्मीर ने लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं।