logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2026 भी जीतेगी RCB? खिताबी जीत के 'मास्टरमाइंड' का ये है प्लान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर खिताबी जीत हासिल की। आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने कहा कि अगले साल हमें इस टाइटल को डिफेंड करना है।

Mo Bobat

आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट। (Photo Credit: Screengrab via RCB/X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार खिताबी सूखा खत्म कर दिया है। आरसीबी ने मंगलवार (3 जून) को आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वह पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी। आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने लंबे समय से चले आ रहे टीम के सपने के साकार होने के बाद अपने खिलाड़ियों से 'जीतने की आदत' डाल कर अगले साल लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने पर फोकस करने के लिए कहा। 

 

बोबाट ने अहमदाबाद में ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगला आईपीएल फाइनल बेंगलुरु में ही होगा और हम टाइटल डिफेंड करने की कोशिश करेंगे, जो काफी टीमें नहीं कर पाई हैं। बोबाट ने इस दौरान विराट कोहली का भी जिक्र किया और टीम में उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहा। आरसीबी ने इसका वीडियो अपने 'X' हैंडल से शेयर किया है।

विराट इस पल के हकदार

बोबाट ने वीडियो में कहा, 'जब मैं इस बारे में सोचता हूं कि हमने इस सीजन में क्या-क्या किया है, तो मेरे दिमाग में एक ही शब्द आता है और वह है स्पेशल एफर्ट। जिस तरह से हमने खेला वह बेहद खास रहा, जिसने लोगों को प्रेरित किया। हम खेल के बारे में सोचते हैं, हम जिस आक्रामक क्रिकेट को खेलते हैं उसके बारे में सोचते हैं। हमने जो माहौल बनाया वह वाकई स्पेशल था। यही आपको इस तरह के नतीजे देता है।' 

 

विराट कोहली और आरसीबी को इस ट्रॉफी का 18 साल से इंतजार था। कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं और अब जाकर उनका दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में चैंपियन बनने का सपना पूरा हुआ है। बोबाट ने कहा, 'यह निस्संदेह वर्ल्ड स्पोर्ट्स में सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफियों में से एक है और हम सोचते हैं कि हमारे फैंस ने क्या-क्या सहा है, विराट ने इतने सालों में क्या-क्या सहा है। यह एक बेहद प्रतिष्ठित ट्रॉफी है। मुझे पता है कि विराट, आपको आपके बारे में बात किया जाना पसंद नहीं है लेकिन एक अनुभवी खिलाड़ी और इस टीम के एक आइकन खिलाड़ी के रूप में हर चीज के लिए आपका धन्यवाद। आपने पिछले 18 सालों में जो कुछ भी किया है, आप उसके लिए इस पल के हकदार हैं।'

CSK और MI की बराबरी करेगी RCB?

बोबाट ने टीम के खिलाड़ियों से जीत को आदत बनाने के साथ लगातार दो आईपीएल खिताब जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स (2010, 2011) और मुंबई इंडियंस (2019, 2020) की बराबरी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'हमें आज रात जीत का लुत्फ उठाने की जरूरत है, हमें आज रात का भरपूर आनंद लेना है। हमें हालांकि अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना सुनिश्चित करना है। हमें इस तरह की सफलता की भावना के आदी होने की जरूरत है। आईपीएल में लगातार दो खिताब को बहुत सी टीमों ने नहीं जीते हैं। ऐसा पहले दो बार हुआ है, अगला फाइनल बेंगलुरु में होगा और हम फिर से खेलेंगे। ऐसे में हमें ट्रॉफी जीतने की लत को आगे बढ़ाना है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap