logo

ट्रेंडिंग:

RCB की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, PBKS को क्वालिफायर 1 में रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। RCB खिताबी मुकाबले में 9 साल बाद पहुंची है। पंजाब किंग्स को अब क्वालिफायर 2 खेलना पड़ा।

RCB IPL 2025

विकेट का जश्न मनाते आरसीबी के खिलाड़ी। (Photo Credit: IPL/X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली है। मुल्लांपुर में गुरुवार (29 मई) को खेले गए क्वालिफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से रौंदकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी ने PBKS को महज 101 रन पर ढेर कर दिया था और फिर टारगेट को महज 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

 

फिल सॉल्ट ने 27 गेंद नाबाद 56 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान रजत पाटीदार 8 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने छक्के के साथ मैच फिनिश किया। विराट कोहली ने 12 गेंद में 12 और मयंक अग्रवाल ने 13 गेंद में 19 रन का योगदान दिया। आरसीबी 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है। पिछली बार वह 2016 सीजन के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था।

 

आरसीबी 2009 और 2011 में भी फाइनल हार चुकी है। वह 3 जून को अहमदाबाद में ट्रॉफी के सूखे खत्म करना चाहेगी। दूसरी ओर 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची PBKS को फाइनल में जगह बनाने के लिए 1 जून को क्वालिफायर 2 में उतरना पड़ेगा, जहां उसका सामना गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस से होगा।

 

यह भी पढ़ें: 10 सीजन फ्लॉप, फिर कैसे नंबर 1 बनी PBKS? ये हैं 5 कारण

 

 

गेंदबाजों ने लिखी RCB की जीत की कहानी

 

कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर PBKS को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी के गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाते हुए 50 रन पर PBKS की आधी पारी समेट दी। प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18), कप्तान श्रेयस अय्यर (2), जोश इंग्लिस (4) और नेहाल वढेरा गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। अब मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह के कंधों पर PBKS को मुसीबत से निकालने की जिम्मेदारी थी लेकिन उन्होंने भी बड़े शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया। 

 

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ का शेड्यूल तय, 'करो या मरो' वाले मैच में भिड़ेंगी ये दो टीमें

 

 

आरसीबी के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में 101 रन पर समेटा और आसान जीत की नींव रखी। पंजाब किंग्स के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। यश दयाल को 2, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap