logo

ट्रेंडिंग:

रिकी पोंटिंग और गौतम गंभीर के बीच छिड़ी जुबानी जंग, जानें क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारतीय हेड कोच के बीच जुबानी जंग गरमा गई है। रिकी पोंटिंग ने उन्हें चिड़चिड़े स्वभाव का बताया है।

Ricky Ponting Fires Back At Gautam Gambhir

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, Image Credit: PTI

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेस की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया के पूछे गए सवालों का तीखा जवाब दिया जिसके बाद से उनके व्यवहार की खूब आलोचना हो रही है।

 

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर सवाल खडे किए थे। इस पर गंभीर ने उन्हें अपनी टीम पर ध्यान देने को कहा था। गंभीर के इस तीखे बयान पर अब रिकी पोटिंग ने पलटवार करते हुए उन्हें चिड़चिड़ा स्वभाव वाला इंसान बताया। 

 

कटाक्ष के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए मेरा बयान 

रिकी पोंटिंग ने गौतम गंभीर के तीखे बयान पर कहा कि विराट कोहली पर उनकी टिप्पणियों को कटाक्ष के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। बता दें कि आईसीसी को दिए गए एक साक्षात्कार में पोंटिंग ने कहा था कि कोहली का खराब फॉर्म चिंता का विषय होगा और किसी भी अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को पांच साल में सिर्फ दो शतकों के साथ टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने कोहली की वापसी की भी तारीफ की थी। जब पोंटिंग की टिप्पणियों के बारे में गंभीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रिकी पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

 

'चिड़चिड़े हैं गौतम गंभीर'

गंभीर की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने 7न्यूज से कहा, 'गंभीर का रिएक्शन देखकर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि वह चिड़चिड़े हैं।' हमारे बीच एक-दूसरे के खिलाफ इतिहास रहा है। मैंने वास्तव में उसे दिल्ली कैपिटल्स में कोचिंग दी है और वह काफी चिड़चिड़ा स्वभाव का है।' 

 

पॉन्टिंग ने समझाया कि उनकी बातों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया। उन्होंने कहा, "किसी भी तरह से यह उन (कोहली) पर कटाक्ष नहीं था। मैंने वास्तव में यह कहा था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है और अगर आप विराट से पूछेंगे, तो मुझे यकीन है कि उन्हें थोड़ी चिंता होगी कि वे पिछले वर्षों की तरह उतने शतक नहीं बना पाए हैं।'

Related Topic:#Sports News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap