logo

उसकी ड्रामेबाजी देखी है... पंत को LSG का कप्तान नहीं बनाएंगे गोयनका?

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका ने बताया कि टीम लीडर्स के रूप में ऋषभ पंत समेत 4 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Rishabh Pant T20 World Cup Batting

ऋषभ पंत (फोटो - BCCI/X)

आईपीएल 2025 सीजन के लिए जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान का ऐलान होने वाला है। 2022 में इस फ्रेंचाइजी के आईपीएल डेब्यू के बाद से केएल राहुल ने तीन सीजन तक कमान संभाली। हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को रिलीज कर दिया गया था। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में LSG ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा। ये तय माना जा रहा था कि पंत ही लखनऊ के अगले कप्तान होंगे, लेकिन टीम के ओनर संजीव गोयनका ने सस्पेंस पैदा कर दिया है।

 

गोयनका ने बताया कि ऋषभ पंत के अलावा निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडन मारक्रम को टीम लीडर्स के रूप में चुना गया है। एलएसजी ने साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान मारक्रम को 2 करोड़ रुपए और ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श को 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन को फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। संजीव गोयनका ने जिन चारों नामों को गिनाया है, ये सभी कप्तानी के अच्छे विकल्प हैं। ऐसे में फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है कि LSG की कमान किसे सौंपी जाएगी। 

 

'पंत के ड्रामेबाजी की वीडियो देखी है'

 

संजीव गोयनका ने पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर ऑक्शन, टीम कॉम्बिनेशन और पंत के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि हमारा ऑक्शन काफी अच्छा रहा। हमारा फोकस था कि मिडिल ऑर्डर और फिनिंशग धाकड़ हो। टीम का नंबर 3 से नंबर 8 तक क्रम बहुत मजबूत है। हमारी दूसरी इच्छा थी कि इंटरनेशनल पेसर्स के बजाय भारतीय पेस अटैक हो। वहीं टीम में विस्फोटक इंटरनेशनल बल्लेबाज हों। हमें दोनों का कॉम्बिनेशन मिल गया है।'

 

LSG के मालिक ने आगे कहा, 'ऋषभ, पूरन, मारक्रम और मार्श ये चार हमारी टीम में लीडर हैं। इनके रहने से लीडरशिप का एक बेहरीन पूल है। ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जो जीतने की माइंडसेट के साथ उतर सकते हैं।  ऋषभ में जीतने की भूख और जुनून है। हमारे देखन से तो अच्छी टीम बनी है। हम खुश हैं। ओवरऑल कोई भी टीम परफेक्ट नहीं है।'

 

संजीव गोयनका ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2024 फाइनल में ऋषभ पंत के एक्टिंग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैंने ऋषभ का एक वीडियो देखा, जिसमें वह मैदान पर ड्रामेबाजी कर रहा है। उसने मोमेंटम को धीमा कर दिया। मुझे उसका वह एटीट्यूड बहुत पंसद आया कि जब आप गेम में पिछड़ रहे हों, तब पैड उतारकर मोमेंटम बदलने के लिए आपके पास अतिरिक्त सोच है। उस समय से मेरे मन में विचार था कि काश ऋषभ मेरी टीम में होता।'

 

एलएसजी में 10-12 साल रहेंगे पंत

 

गोयनका ने कहा, 'गंभीर चोट से वापसी के अलावा उनकी एक बात ने मुझे काफी प्रभावित कि वह पहले से भी बेहतर फॉर्म में हैं। लिहाजा वह लचीलापन और लड़ने और फिर से उठने की क्षमता बहुत मायने रखती है। ऋषभ 27 साल के हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अगले 10-12 साल तक एलएसजी के साथ रहेंगे।'

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap