logo

ट्रेंडिंग:

रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, बोले - वानखेड़े में लाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को डिस्प्ले किया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इसे फिर से यहां लाने के लिए हम अपना बेस्ट देंगे।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा। (Photo Credit: स्क्रीनग्रैब ANI/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के मैच दुबई में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक एक महीने पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हुंकार भरी है। दरअसल, 19 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को डिस्प्ले किया गया। इसी दौरान रोहित ने कहा कि इस ट्रॉफी को फिर से यहां लाने के लिए अपना बेस्ट देंगे।

 

और क्या बोले रोहित शर्मा?

 

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। साथ ही 17 साल बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। अब रोहित की नजरें टीम इंडिया को एक और आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने पर होगी। इसे लेकर रोहित ने कहा, हम अपना बेस्ट प्रयास करेंगे। किसी भी आईसीसी ट्रॉफी में भारत के लिए खेलना हमेशा एक सपना होता है। हम एक और सपने की शुरुआत करेंगे।'

 

रोहित ने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे, तो 140 करोड़ लोग हमें सपोर्ट करेंगे। हम वानखेड़े में ट्रॉफी को फिर से वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।'

 

20 फरवरी को भारत का पहला मैच

 

चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है। इसके बाद 4 दिन बाद टीम इंडिया हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से टकराएगी। 2 मार्च को अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap