logo

ट्रेंडिंग:

चौथे टेस्ट के लिए रोहित फिट, विराट कोहली की फॉर्म पर दिया तगड़ा जवाब

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच से पहले संकेत दिए हैं कि वह फिट हैं और खेलते भी दिखेंगे। हालांकि, रोहित ने अपने बैटिंग ऑर्डर का खुलासा नहीं किया है।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा, Photo: BCCI

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है। रविवार को खबरें आई थीं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के बाएं घुटने में चोट लग गई है। कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच के लि अनफिट न हो जाएं। हालांकि, अब रोहित शर्मा ने खुद ही बताया है कि उनका घुटना अब ठीक है। अब लगभग यह तय हो चुका है कि रोहित शर्मा चौथे मैच में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। इसके बावजूद रोहित शर्मा या टीम इंडिया यह नहीं बताया है कि कप्तान रोहित किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। पिछले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया था लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए।

 

दरअसल, रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें अगले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करनी थी लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में 77 रन की प्रभावशाली पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके कारण भारतीय कप्तान को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। रोहित के लिए हालांकि यह बदलाव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर शीर्ष क्रम में अपना दावा मजबूत किया है।

विराट पर भी रोहित ने दिया जवाब

 

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि जो भी टीम के लिए बेहतर होगा वह उसे करने के लिए तैयार हैं। इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, 'कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं। हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा।' विराट कोहली की खराब फॉर्म और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि यह दिग्गज बल्लेबाज इससे पार पाने का तरीका ढूंढ लेगा।

 

उन्होंने कहा, 'आप कोहली के ऑफ स्टंप की बात कर रहे हैं। आप वर्तमान समय के दिग्गज बल्लेबाज की बात कर रहे हैं। आधुनिक युग के महान बल्लेबाज अपना रास्ता खुद तैयार करते हैं।' कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया था लेकिन दूसरे टेस्ट में वह सात और 11 रन ही बना पाए जबकि तीसरे टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी पहले टेस्ट मैच में 161 रन की मैच विजेता पारी खेलने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन रोहित ने कहा कि उन्हें अपना नैसर्गिक खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम जायसवाल की मानसिकता को नहीं बदलना चाहते हैं। वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी को अच्छी तरह से समझता है। हम उसे स्वच्छंद होकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।'

Related Topic:#BGT#Rohit Sharma

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap