logo

ट्रेंडिंग:

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं रोहित, जानें राहुल का नंबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा फिर से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

Rohit Sharma Press Conference

बॉक्सिंग डे टेस्ट पहले प्रेस कॉनफ्रेंस में रोहित शर्मा। (फोटो - स्क्रीनग्रैब BCCI/X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना है। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के शुरू होने से एक दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है। ट्रेविस हेड पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया का सामना करने के लिए तैयार हैं। 19 साल के युवा ओपनर सैम कोन्सटास को डेब्यू का मौका मिला है जबकि चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को स्क्वॉट बोलैंड ने रिप्लेस किया है। अब टीम इंडिया की ओर से बड़ी अपडेट आ रही है। भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर रहे पत्रकारों ने रिपोर्ट किया है कि कप्तान रोहित शर्मा फिर से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। 

 

केएल राहुल का क्या होगा?

 

रोहित पैटरनिटी लीव पर होने के कारण पर्थ टेस्ट नहीं खेले थे। उनकी जगह केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी। राहुल-यशस्वी की सलामी जोड़ी ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की थी, जिसने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में टीम में वापस आने के बाद रोहित ने ओपनिंग स्लॉट में कोई बदलाव नहीं किया। वह नंबर 6 पर बैटिंग करने उतरे। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित मिडिल ऑर्डर में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। वह एडिलेड और गाबा टेस्ट की 3 पारियों में महज 19 रन ही बना सके। अब रोहित ने अपने ओरिजनल पोजिशन पर वापस लौटने का मन बना लिया है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉक्सिंग डे टेस्ट में वह यशस्वी के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। अब तक पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को नंबर 3 पर उतारा जा सकता है। राहुल ने ओपन करते हुए 3 टेस्ट में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। वह भारत की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि रोहित के लिए उन्हें ओपनिंग स्लॉट छोड़ना पड़ेगा। वह शुभमन गिल की जगह फर्स्ट डाउन आ सकते हैं। संभावना है कि शुभमन गिल को बैडिंग ऑर्डर में नीचे धकेला जाएगा। उन्हें छठे नंबर पर भेजा जा सकता है। 

 

वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

 

वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। मेलबर्न में चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स का रोल अहम रहता है। पिच टूटने के कारण उन्हें अच्छी मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ खेलेगी। पेस ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह सुंदर को उतारा जा सकता है। सुंदर को पर्थ टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। वह मेलबर्न में रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाएंगे।  

 

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल,विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्सटास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap