logo

ट्रेंडिंग:

'प्रेस कॉन्फ्रेंस लायक नहीं गौतम गंभीर' संजय मांजरेकर क्यों हुए नाराज?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस पीसी से नाखुश संजय मांजरेकर ने गंभीर को लेकर BCCI से खास अपील कर डाली है।

Gautam Gambhir and sanjay manjrekar fight

गौतम गंभीर, Image Credit:

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर फिर से विवादों में घिर गए है। संन्यास के बाद लंबे समय से कमेंट्री कर रहे संजय ने इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की है। मांजरेकर ने बीसीसीआई से अपील की है कि वह गौतम गंभीर को मीडिया से दूर रखें।

 

सोमवार को मांजरेकर ने कहा कि गौतम गंभीर के पास मीडिया के सवालों का जवाब देने और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए न तो सही आचरण है और न ही सही शब्द, इसलिए बीसीसीआई को केवल कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को ही प्रेस को संबोधित करने देना चाहिए। दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की थी। 

 

गौतम गंभीर की पीसी से नाराज क्यों हुए मांजरेकर

दरअसल, मांजरेकर की यह टिप्पणी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आई हैं। गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया कि पर्थ में पहले टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति में भारत की अगुआई करने और बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए कौन से ऑप्शंस मौजूद हैं। गंभीर के इस प्रैंस कॉन्फ्रेंस से मांजेरकर नाराज हो गए। पूर्व क्रिकेटर ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से गौतम गंभीर को पीसी से दूर रखने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने गंभीर के व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए। 

 

एक्स पर जाहिर किया गुस्सा

मांजरेकर ने एक्स पर लिखा, 'मैंने अभी गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा। बीसीसीआई की यह समझदारी होगी कि गौतम गंभीर को ऐसे कामों से दूर रखा जाए। उनके पास बातचीत करते समय न तो सही व्यवहार है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर खिलाड़ी हैं।' बता दें कि गंभीर टीम के कोच के तौर पर अपनी दूसरी ही टेस्ट सीरीज के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। 2012 के बाद से यह भारत की घरेलू मैदान पर पहली सीरीज हार थी। टीम के उम्रदराज बल्लेबाजों रोहित और विराट कोहली की खराब रणनीति और खराब प्रदर्शन की भी बहुत आलोचना हुई है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap