संजू सैमसन लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मैच के बाद बातचीत करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और कप्तान सूर्यकुमार यादव के समर्थन से उन्हें टीम में मजबूत वापसी करने में मदद मिली।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में धूआंधार शतक लगाने वाले संजू सैमसन ने अपने संघर्षो को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में असफलताओं के कारण उन्हें अपनी क्षमता पर संदेह हुआ था, लेकिन आत्मविश्वास और कप्तान और कोच के समर्थन ने उन्हें मजबूत वापसी करने में मदद मिली।
50 गेंदों में 107 रन ठोंके
सैमसन ने शुक्रवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 गेंदों में 107 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत 61 रनों से मैच जीत गया। इससे पहले संजू बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक लगा चुके हैं।
दरअसल, साल 2015 में टी20 में पदार्पण करने के बाद से सैमसन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसकी वजह से 29 साल के सैमसन टीम से अंदर-बाहर होते रहे। लेकिन सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी के आने के बाद से संजू सैमसन एक अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका से मैच जीतने के बाद सैमसन ने खुलासा किया कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से भूमिका की स्पष्टता और सूर्या के समर्थन ने उन्हें शानदार वापसी करने में मदद की।
'अगला 7 मैच तेरा है'
सैमसन ने मैच के बाद जियो सिनेमा से कहा, 'जब मैं दुलीप ट्रॉफी खेल रहा था तो दूसरे मैच में सूर्या दूसरी टीम के लिए खेल रहे थे और मैच के दौरान ही उन्होंने चेट्टा से कहा, 'अगला 7 मैच तेरा है'। तुम अगले 7 मैचों में पारी की शुरुआत करने वाले हो। चाहे कुछ भी हो मैं तुम्हारा पूरा समर्थन करूंगा।'
सैमसन ने कप्तान सूर्या की तारीफ की
सैमसन ने कहा, 'सूर्या के हिम्मत देने पर मुझे काफी स्पष्टता मिली। अपने करियर में पहली बार मुझे इतनी स्पष्टता मिली कि मेरे पास 7 मैच हैं, इसलिए मैं एक अलग दृढ़ संकल्प के साथ उतरा। मुझे कुछ अलग करना था। अगर आपको कप्तान से ऐसी स्पष्टता और आत्मविश्वास मिलता है तो यह मैदान पर भी अलग तरह से दिखाई देता है। टीम मैंनेजमेंट ने मुझे पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि 7 मैचों (3 बांग्लादेश के खिलाफ और 4 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) में मैं ओपनिंग करूंगा। मैं ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा हूं। बस टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं।'
हमें विश्व चैंपियन की तरह खेलना चाहिए- सैमसन
सैमसन ने कहा, 'जब आप अपने देश के लिए 100 रन बनाते हैं तो यह निश्चित रूप से एक बहुत ही खास एहसास होता है। विकेट थोड़ा ज्यादा उछाल वाला था, शुरुआत में थोड़ा नरम था। यहां 3-4 दिनों से बारिश हो रही है इसलिए मुझे लगता है कि यह थोड़ा ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। हम विश्व चैंपियन हैं और हमें उसी तरह खेलना चाहिए।'
बता दें कि दूसरा टी20 मैच 10 नवंबर को गेकबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा।