logo

ट्रेंडिंग:

सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में हारे, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियशिनप 2025 के मेंस डबल्स सेमीफाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी हार गई है। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सात्विक-चिराग तीन साल पहले भी ब्रॉन्ज के साथ लौटे थे।

Satwik Chirag

सेमीफाइनल के दौरान सात्विक और चिराग। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पेरिस में चल रही BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सफर थम गया है। भारतीय जोड़ी मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में चीन के चेन बो यांग और लियू यी से हार गई है। इस हार के साथ ही सात्विक-चिराग को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय जोड़ी का यह दूसरा मेडल है। उन्होंने 2022 में टोक्यो में भी ब्रॉन्ज अपने नाम किया था।

 

सात्विक-चिराग ने शुक्रवार (29 अगस्त) को सेमीफाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का कर लिया था। उनके पास वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मेंस जोड़ी का बनने का मौका था लेकिन शनिवार (30 अगस्त) की शाम 1 घंटे 7 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 19-21, 21-18, 12-21 से हार के साथ उनका यह सपना चकनाचूर हो गया।

 

यह भी पढ़ें: वे 5 खिलाड़ी जो DPL फाइनल में पलट सकते हैं बाजी

खाली हाथ नहीं लौटा भारत

सात्विक-चिराग की हार के साथ ही BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियशिनप 2025 में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। एशियन गेम्स चैंपियन सात्विक-चिराग भले ही सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए लेकिन उनके ब्रॉन्ज मेडल ने भारत को पेरिस से खाली हाथ नहीं लौटने दिया। सात्विक-चिराग की बदौलत 2011 से हर BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में कम से कम एक मेडल जीतने का भारत का सिलसिला बरकार रहा।

 

यह भी पढ़ें: UAE कैसे बन गया है क्रिकेट के बड़े इवेंट्स का फेवरेट वेन्यू?

 

सात्विक और चिराग। (Photo Credit: PTI)

पहले दो गेम में हुई जबरदस्त टक्कर

सात्विक और चिराग ने पहले गेम में आक्रामक रवैया अपनाया और जल्द ही 9-3 की बढ़त बना ली लेकिन चेन और लियू ने इसके बाद शानदार वापसी की और भारतीय जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद चिराग तीसरे गेम पॉइंट पर चूक गए और चीन की टीम पहला गेम जीतने में सफल रही।

 

दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और 5-1 की बढ़त बना ली। सात्विक के स्मैश और चिराग के नेट पर आक्रामक खेल से भारतीय टीम को बढ़त हासिल करने में मदद मिली। मगर इसके बाद चिराग ने नेट पर बार-बार गलतियां की और सात्विक की सर्विस भी अच्छी नहीं रही, जिससे चीन की जोड़ी ने स्कोर 16-16 से बराबर कर दिया।

 

सात्विक के जबरदस्त स्मैश और भाग्यशाली नेट कॉर्ड की बदौलत उन्होंने 21-18 से जीत हासिल की और मैच को डिसाइडर में पहुंचा दिया। तीसरा गेम हालांकि एकतरफा रहा। लियू की सर्विस ने चिराग को बार-बार परेशान किया और चीनी जोड़ी ने 9-0 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी इंटरवल के समय 3-11 से पीछे थी और इसके बाद वह वापसी करने में नाकाम रही।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap