logo

बाबर आजम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी मौका, शोएब अख्तर क्यों बोले?

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम टेस्ट टीम से ड्रॉप हो चुके हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि बाबर को अगर वनडे और टी20 टीम में बने रहना है, तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैच विनिंग शतक लगाने होंगे।

Shoaib Akhtar Statement

शोएब अख्तर (फोटो - PTV स्क्रीनग्रैब)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बैटर बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से शांत चल रहा है। बाबर इस साल कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पिछला शतक 2023 एशिया कप के दौरान नेपाल के खिलाफ लगाया था। वहीं टेस्ट में शतक लगाए उन्हें दो साल हो गए हैं। नतीजन बाबर को अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वनडे और टी20 टीम में भी बाबर की जगह को खतरा बताया है।

 

बाबर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी मौका

 

पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा उथल-पुथल मची रहती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी में बदलाव का असर सेलेक्शन कमिटी से लेकर टीम मैनेजमेंट तक में देखी जाती है। कब पूरा सिस्टम चेंज हो जाए, कोई नहीं जानता। हाल ही में मैनेजमेंट में हुए बदलाव का असर ये हुआ कि टेस्ट टीम से बाबर आजम को बाहर कर दिया गया। अब शोएब अख्तर ने कहा है कि ये नया मैनेजमेंट नई सोच के साथ जाने वाली है। ऐसे में बाबर को वनडे और टी20 में प्रदर्शन करना होगा। नहीं तो उनकी राह मुश्किल होने वाली है।  

 

शोएब ने पीटीवी स्पोर्ट्स से बाबर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह हमारे स्टार खिलाड़ी हैं और उन्हें मेरा पूरा समर्थन है। लेकिन उन्हें इस मैनेजमेंट को प्रदर्शन करके दिखाना होगा। नहीं तो, उन्हें वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए नहीं चुना जाएगा। बाबर को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना बेस्ट देना होगा। उन्हें तीन मैच विनिंग शतक लगाने होंगे और बताना होगा कि मैं ये कर सकता हूं।

 

जिम्बाब्वे दौरे से बाबर को आराम

 

पाकिस्तान की टीम इस समय जिम्बाब्वे दौर पर है, जो 5 दिसंबर को खत्म होने वाली है। पाकिस्ता ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से नाम करने के बाद टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का दूसरा टी20 आज (3 दिसंबर) बुलवायो में खेला जाएगा। वहीं तीसरा आखिरी मैच 5 दिसंबर को होगा। जिम्बाब्वे के इस व्हाइट बॉल दौरे से बाबर आजम को आराम दिया गया था। पाकिस्तान की टीम अब साउथ अफ्रीका जाने वाली है, जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ हो रही है। बाबर आजम इस दिन मैदान पर नजर आ सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap