logo

ट्रेंडिंग:

'दोस्ती का हाथ बढ़ाओ... उन्हें मारके आओ,' शोएब अख्तर के बिगड़े बोल

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाकिस्तान को दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए, भारत जाकर खेलना चाहिए और उन्हें वहीं मारकर आना चाहिए।

Shoaib Akhtar Statement

शोएब अख्तर (स्क्रीनग्रैब - Shoaib Akhtar/X)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर छिड़ा विवाद अब सुलह की स्थिति में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अब हाइब्रिड मॉडल पर होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने खूब हो-हल्ला मचाने के बाद इसके लिए हामी भर दी है। इसके एवज में पीसीबी ने ज्यादा रेवेन्यू शेयर और 2031 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी इवेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की डिमांड की है। यानी पीसीबी का कहना है कि जब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो आने वाले समय में वे भी किसी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएंगे। इस पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान आया है। शोएब ने कहा कि पाकिस्तान को दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए, भारत जाकर खेलना चाहिए और उन्हें वहीं मारकर आना चाहिए। 

 

रालपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'बयानों से लोगों की छवि खराब हो रही है। आपको मैचों की मेजबानी के लिए पैसे मिल रहे हैं जो सबसे अच्छी बात है। यह ठीक है और हम सभी इसे समझते हैं। पाकिस्तान का रुख भी सही है। एक बार जब आप चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हो जाते हैं और वे आने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो उन्हें हमारे साथ हाई रेट पर रेवेन्यू शेयर करना चाहिए। यह अच्छा फैसला है।'

 

भारत में पाकिस्तानी टीम के खेलने को लेकर शोएब ने कहा, 'भारत न जाने की बात को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं हो। हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम भारत जाए और वहीं उन्हें मारकर आए। उन्हें हराकर आए। वह हमें ज्यादा खुशी देगी।'

 

 

पीसीबी चीफ की तारीफ, लेकिन बाद में खींची टांग

 

शोएब अख्तर ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी की खूब तारीफ की। शोएब ने कहा कि उन्होंने काफी कम समय में स्टेडियम का काम करा लिया। लेकिन बातों ही बातों में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने नकवी की टांग भी खींच ली। शोएब का कहना था कि हाइब्रिड मॉडल पर पहले ही साइन हो चुके थे। इससे ये पता चलता है कि पीसीबी चीफ झूठमूठ का हल्ला मचाए हुए थे। शोएब ने कहा, 'मोहसिन नकवी एक अच्छे इंसान हैं। हमने उनके इरादे देखे हैं। स्टेडियम तैयार हो रहे थे। मुझे यह यकीन नहीं था कि हम ऐसा करेंगे। ऐसा लगता है कि काम समय पर पूरा हो जाएगा। मेरा मानना ​​है कि हाइब्रिड मॉडल पर बहुत पहले ही साइन हो चुके थे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap