logo

ट्रेंडिंग:

कोहली पर BCCI मौन, गिल को मिल सकती है भारतीय टेस्ट टीम की कमान

भारतीय टेस्ट टीम नए कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की जगह ऋषभ पंत उप-कप्तान बन सकते हैं।

Shubman Gill Rishabh Pant

शुभम गिल और ऋषभ पंत। (Photo Credit: BCCI/X)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान बन सकते हैं। गिल के डिप्टी के रूप में पंत को इसलिए चुना जा सकता है क्योंकि विदेश में वह भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह का कद बड़ा है, जिसे देखते हुए उन्हें उप-कप्तान बनाना उचित नहीं होगा। साथ ही उनकी फिटनेस को लेकर भी हमेशा संशय बना रहता है। 

 

कोहली को भी कप्तान बनाने पर हुआ विचार

 

BCCI के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं तो उन्हें उप-कप्तानी की पेशकश करने का कोई मतलब नहीं है।' पीटीआई के रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि विराट कोहली के संन्यास की खबरों के बीच सेलेक्शन कमिटी ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी सौंपने का विचार किया है ताकि गिल को खुद को निखारने के लिए कुछ और समय मिल सके। 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की वापसी की उम्मीदें खत्म, पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर!

 

दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने अभी तक अपने टेस्ट संन्यास पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड में आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के लिए कहा जाएगा क्योंकि कठिन परिस्थितियों में उनके अनुभव की जरूरत होगी। हालांकि BCCI ने कोहली के टेस्ट करियर के संबंध में उनसे हुई बातचीत पर चुप्पी साधी हुई है। पीटीआई ने सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर और BCCI सचिव देवजीत सैकिया से संपर्क किया लेकिन उन्होंने अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है।

 

यह भी पढ़ें: UAE की पूरी टीम हुई रिटायर आउट, क्रिकेट वर्ल्ड हैरान 

 

केएल राहुल कप्तान बनने की रेस में भी नहीं 

 

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'यह सच है कि सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारतीय कप्तान बनाने के बारे में सोचा था। इससे गिल को कप्तानी की भूमिका में ढलने के लिए कुछ समय मिल जाता। बुमराह की फिटनेस समस्याओं के कारण अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी की पंसद गिल लग रहे हैं।' भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की रेस में केएल राहुल का नाम शामिल नहीं है। उनकी उम्र और निरंतरता में कमी के कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन मई के तीसरे हफ्ते के अंत में की जाएगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap