शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। भारतीय कप्तान ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले में 585 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले, जिसमें 269 रन की पारी भी शामिल थी। मगर इसके बाद शुभमन अगली 3 पारियों में महज 34 रन ही बटोर पाए हैं। वह लॉर्ड्स टेस्ट में फ्लॉप रहे थे। अब वह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी सस्ते में आउट हो गए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। उन्होंने बुधवार (23 जुलाई) को पहले सेशन में भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया। लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड ने वापसी की और 26 रन के अंतराल में राहुल (46) और यशस्वी (58) के विकेट झटक लिए। 120 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद शुभमन से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह टी-ब्रेक से कुछ देर पहले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बन गए।
यह भी पढ़ें: 6 पारियां, सिर्फ 131 रन और फिर ड्रॉप, खत्म हो गया करुण नायर का करियर?

गेंद को छोड़ने के प्रयास में LBW आउट हुए शुभमन
बेन स्टोक्स ने 50वें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। शुभमन ने लेंथ गेंद को फ्रंट फुट निकालकर छोड़ने का फैसला किया, लेकिन टप्पा खाने के बाद गेंद अंदर आई और उनके पैड पर जा लगी। इंग्लैंड ने जोरदार अपील की और अंपयार ने थोड़ा समय लेने के बाद अपनी उंगली खड़ी कर दी। शुभमन ने रिव्यू की मांग की लेकिन नहीं बच पाए। भारत ने उनका विकेट खोने के साथ रिव्यू भी गंवाया। शुभमन 23 गेंद में 12 रन बनाकर 140 के स्कोर पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें: सीरीज दांव पर, टीम इंडिया को कम करनी होंगी ये बड़ी गलतियां
शुभमन के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया यह गेम प्लान
भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लीड्स और एजबेस्टन टेस्ट के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रोकना नामुमकिन लग रहा था। मगर इंग्लैंड टीम ने उनकी कमजोरी ढूंढ ली है। इंग्लैंड के पेसर्स उन्हें ओवर द विकेट से क्रीज के कोने से गेंद डाल रहे हैं, जिस पर शुभमन बार-बार फंस रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान क्रिस वोक्स ने कीपर को ऊपर रखकर उन्हें फंसाया था। वोक्स ने वह गेंद क्रीज के कोने से डाली थी। दूसरी पारी में ब्राइडन कार्स ने भी शुभमन को इसी तरह LBW आउट किया।
मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन को आउट करने के लिए बेन स्टोक्स ने यही गेम प्लान अपनाया। उन्होंने क्रीज के कोने से गुड लेंथ गेंद डाली, जिसे शुभमन ने छोड़ना चाहा और वह अपना विकेट गंवा बैठे। इस सीरीज में वह 5 बार तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं और हर बार ओवर द विकेट से क्रीज के कोने से डाली गई गेंद पर आउट हुए हैं।
इंग्लैंड दौरे पर पहले दो टेस्ट में शुभमन का प्रदर्शन
- लीड्स टेस्ट - 155 रन (147, 8)
- एजबेस्टन टेस्ट - 430 रन (269, 161)
अगली तीन पारियों में शुभमन का प्रदर्शन
- लॉर्ड्स टेस्ट - 22 रन (16, 6)
- मैनचेस्टर - 12 रन