भूटान के गेंदबाज सोनम येशे ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। 22 साल के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने म्यांमार के खिलाफ शुक्रवार (26 दिसंबर) को अपने कोटे के 4 ओवर में महज 7 रन खर्चे और 8 बल्लेबाजों का शिकार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पहले किसी भी तरह के टी20 मैच में किसी गेंदबाज ने 8 विकेट नहीं लिए थे। येशे के सनसनीखेज स्पेल की बदौलत भूटान ने म्यांमार को 45 रन पर ही ऑलआउट कर दिया।
पुरुष टी20 क्रिकेट में इससे पहले 4 गेंदबाजों ने 7-7 विकेट झटके थे। टी20 इंटरनेशनल में मलेशिया के स्याजरुल इद्रस ने 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे। वहीं बहरीन के अली दाऊद ने इस साल भूटान के खिलाफ 19 रन खर्चेते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट से हटकर बात करें तो कॉलिन एकरमैन ने 2019 में बर्मिंघम के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट झटके थे, जबकि तस्कीन अहमद ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दरबार राजशाही के लिए खेलते हुए ढाका कैपिटल्स के विरुद्ध 19 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें: सबसे तेज 10 हजारी, एक साल में सर्वाधिक रन, स्मृति मंधाना ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
4 खिलाड़ियों को किया जीरो पर आउट
गेलेफू इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए भूटान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी म्यांमार की टीम को येशे ने अपनी फिरकी पर खूब नचाया। उन्होंने तीसरे ओवर में बॉलिंग मिलने के बाद आते ही 2 गेंद पर 2 विकेट लिए। ओवर की तीसरी गेंद डॉट रही। येशे ने चौथी गेंद पर फिर से विकेट झटक लिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: CSK ने जिसे बिना खिलाए ही किया रिटेन, उसने विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 7 विकेट
येशे ने इसके बाद अपने दूसरे ओवर में 1, तीसरे में 2 और चौथे ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने म्यांमार के 4 बल्लेबाजों को खाता नहीं खोलने दिया। येशे के पास अपने विकेटों की संख्या को 9 तक पहुंचाने का भी मौका था।
दरअसल, वह 3.4 ओवर में ही 8 विकेट चटका चुके थे। अगर येशे अपने स्पेल के अंतिम ओवर की बची हुई दो गेंद में म्यांमार का आखिरी विकेट लेने में सफल रहते तो उनके नाम 9 विकेट दर्ज हो जाता। हालांकि वह वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले ही अपना नाम कर चुके थे। उनकी फिरकी के सामने म्यांमार की टीम 9.2 ओवर में ही ढेर हो गई। भूटान ने 82 रन से जीत दर्ज कर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। मेजबान टीम ने इसके बाद 27 और 29 दिसंबर को बचे हुए दो मुकाबले जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया।