भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए टीम में शानदार वापसी की है। बुधवार, 5 नवंबर को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पंत इंग्लैंड दौरे के वक्त चोटिल हो गए थे और हाल ही में इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए सीरीज में मैदान पर लौटे थे।
28 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहले मैच में कप्तान के रूप में टीम को जीत दिलाई। उन्हें इंग्लैंड के मैनचेस्टर टेस्ट में क्रिस वोक्स की गेंद से पैर पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब किया।
यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ सस्पेंड, सूर्य कुमार पर फाइन, ICC ने एशिया कप विवाद पर सुनाई सजा
शुभमन गिल कप्तान
पंत अब शुभमन गिल के उपकप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। वेस्टइंडीज सीरीज में असरदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल टीम में दूसरे विकेट कीपर होंगे। टीम में अक्षर पटेल की वापसी हुई है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर दिया गया।
अक्षर ने आखिरी टेस्ट 2024 में खेला था। वे रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के बैकअप के रूप में काम करेंगे। अकाश दीप भी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम में लौटे हैं। दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 की बराबरी के बाद पूरी ताकत के साथ आएगा, जहां कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी होगी।
ईडन गार्डन में पहला मैच
सीरीज का पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में होगा। इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी।
यह भी पढ़ें: FIDE विश्व कप 2025: प्रणव और अर्जुन ने जीत हासिल की, विदित ने किया ड्रॉ
भारत की टेस्ट टीम (दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए):