इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 68वें मुकाबले में रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से रौंद दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हेनरिक क्लासेन की आतिशी सेंचुरी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में केकेआर 168 रन पर सिमट गई।
पिछले सीजन की फाइनलिस्ट ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई थीं और आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मुकाबले में उतरी थीं। SRH ने जीत की हैट्रिक के साथ सीजन का सुखद अंत किया। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर अपने आखिरी तीन में से एक भी मैच नहीं जीत सकी। आरसीबी के खिलाफ उसका पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने छूए थे पैर, क्या बोले MS Dhoni?
क्लासेन ने SRH को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। क्लासेन ने 39 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत SRH ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड ने 40 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 76 रन ठोके। उनके ओपनिंग जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 32 रन बनाए। अभिषेक ने इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। ईशान किशन ने 20 गेंद में 29 रन बटोरे। केकेआर की ओर से सुनील नारायण ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: CSK ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, GT को 83 रन से हराया
हर्षित राणा-मनीष पांडे ने बचाई केकेआर की लाज
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 100 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए। उसके ऊपर टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा था। रमनदीप सिंह के रूप में केकेआर को 110 रन पर सातवां झटका लगा। यहां से मनीष पांडे और हर्षित राणा ने अर्धशतकीय साझेदारी केकेआर को 160 के पार पहुंचाया और उसे शर्मसार होने से बचा लिया। सातवें नंबर पर उतरे मनीष पांडे केकेआर के हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 23 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। हर्षित राणा ने भी 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 21 गेंद में 34 रन बटोरे। SRH की ओर से जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट झटके।