भारत के महानतम फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास का फैसला पलट दिया है। सुनील छेत्री मार्च में फीफा इंटरनेशनल विंडो के दौरान भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। भारतीय फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार (6 मार्च) को इस बात की जानकारी दी।
सुनील छेत्री ने पिछले साल ही इंटनरेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। फीफा वर्ल्ड कप का यह क्वालिफायर मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा।
टीम इंडिया के लिए बदला फैसला
भारतीय टीम को AFC एशियन कप 2027 के क्वालिफाइंग ग्रुप में बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर के साथ रखा गया है। टीम इंडिया मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में 25 मार्च को बांग्लादेश से भिड़ेगी। एशियन कप के क्वालिफिकेशन और आगे के मैचों की अहमियत को देखते हुए सुनील छेत्री ने संन्यास से वापसी का फैसला किया है।
भारतीय फुटबॉल महासंघ ने X पर लिखा, 'सुनील छेत्री वापस आ गए हैं। कप्तान, नेतृत्वकर्ता, दिग्गज खिलाड़ी मार्च में फीफा इंटरनेशनल विंडो के लिए भारतीय टीम में वापसी करेगा।'
यह भी पढ़ें: मां बनने वाली हैं विनेश फोगाट, सोशल मीडिया के जरिए दी फैंस को खुशखबरी
शानदार फॉर्म में हैं सुनील छेत्री
40 साल के हो चुके सुनील छेत्री शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024-25 सीजन में बेंगलुरु एफसी के लिए अब तक 12 गोल दागे हैं। इसके अलावा उनके नाम असिस्ट भी हैं। टीम इंडिया के कोच मानोलो मार्कोज ने कहा कि उन्होंने सुनील छेत्री से वापसी करने के लिए कहा क्योंकि उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: फाइनल में नहीं खेलेंगे मैट हेनरी! टीम इंडिया को कितना होगा फायदा?
भारत के लिए दागे सबसे ज्यादा गोल
सुनील छेत्री ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 94 गोल दागे हैं। वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और ईरान के अली डेई हैं। छेत्री के पास अपने इंटरनेशनल गोल में इजाफा करने का मौका है।