टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में लगभग 5 हफ्ते का ही समय रह गया है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रहे इस मेगा इवेंट में 20 टीमें भाग लेने वाली हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा।
अब तक 6 टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं। श्रीलंका ने प्रीलिमिनरी स्क्वॉड का ऐलान किया है, जबकि इंग्लैंड का प्रोविजनल स्क्वॉड सामने आया है। वहीं भारत, अफगानिस्तान, ओमान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने अपने फाइनल 15 सदस्यीय स्क्वॉड को घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: किशन और पंघाल ने दिखाया दम, 2025 में भारतीय खिलाड़ियों के कमबैक की कहानी
ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस-हेजलवुड को चुना
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को शामिल किया है। कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में एक ही टेस्ट मैच खेल पाए। दूसरी ओर हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर रहे। इन दोनों की वापसी ऑस्ट्रेलिया को मजबूती देगी। कूपर कोनोली की टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है। वह हालिया समय में ऑस्ट्रेलिया के टी20I सेट-अप से दूर थे।
कोनोली ने अब तक 6 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उनकी दो बार बल्लेबाजी आई है और उन्होंने महज 13 रन बनाए हैं। गेंद के साथ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया है। हालांकि BBL के मौजूदा सीजन में वह गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रहे हैं। भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त स्पिन विकल्प के तौर पर स्क्वॉड में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, कभी भारत से छीना था वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक घोषित स्क्वॉड:
ऑस्ट्रेलिया - मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
अफगानिस्तान - राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई
ओमान - जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उप-कप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, फैसल शाह, नदीम खान, सुफियान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह
इंग्लैंड (प्रोविजनल) - हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डावसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड
श्रीलंका (प्रीलिमिनरी) - दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डीसिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानगे, चरिथ असालंका, कामिंदु मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंता चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महीश थीक्षणा, दुशान हेमंता, विजयकांत व्यासकांत और ट्रैवीन मैथ्यू