logo

ट्रेंडिंग:

तनुष कोटियान को मिला ऑस्ट्रेलिया का टिकट, शमी का क्यों कटा पत्ता?

आर अश्विन के संन्यास लेने बाद मुंबई के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजने का फैसला किया है।

Tanush Kotian

तनुष कोटियान। (फोटो - Tanush Kotian/Instagram)

मुंबई के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियान को आर अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले तनुष कोटियान का नाम भारतीय स्क्वॉड में जोड़ा गया है। वह मंगलवार को मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे। 

 

कौन हैं तनुष कोटियान?

 

26 साल के तनुष कोटियान फिलहाल मुंबई की टीम के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अहमदाबाद में हैं। उन्होंने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 101 विकेट झटके हैं। तनुष ने 47 पारियों में 41.21 की औसत से 1525 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से दो शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने पिछले सीजन मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस युवा ऑलराउंडर ने 41.83 की औसत से 502 रन बनाने के अलावा 29 विकेट भी अपनी झोली में डाले थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। तनुष कोटियान एक ही रणजी सीजन में 500 रन और 25 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वह इंडिया-ए की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 44 रन बनाए थे और एक विकेट चटकाया था। अक्टूबर की शुरुआत में खेले गए ईरानी कप में तनुष ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 64 और 114 रन की पारी खेली थी। उन्होंने ये रन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे। साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे। उनके इस धांसू प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने 27 साल बाद ईरानी कप जीता था।

 

 

मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट

 

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया है। एंकल इंजरी से उबरकर हाल ही में मैदान पर वापसी करने वाले शमी के नाम पर विचार नहीं किया गया। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बॉलिंग वर्कलोड के कारण शमी के बाएं घुटने में सूजन आ गई है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल स्टाफ उनकी चोट पर निगरानी रखेंगे। शमी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम का हिस्सा हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में शमी का खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कितनी जल्द ठीक हो रहे हैं।

 

 

चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुष कोटियान।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap