logo

ट्रेंडिंग:

मनमोहन सिंह के सम्मान में काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात निधन हो गया था। भारतीय खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर उतरे हैं।

Black armbands Team India

बॉक्सिंग डे टेस्ट में काली पट्टी बांधे ऋषभ पंत और रोहित शर्मा। (फोटो - BCCI/X)

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। गुरुवार की रात उनका निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक लगातार दो बार प्रधानमंत्री रहे। पूर्व पीएम के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। हजारों मील दूर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने भी शोक प्रकट किया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे।

 

महान अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को उनकी 'क्रिकेट डिप्लोमेसी' के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने खेल के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया।

 

 

बता दें कि किसी प्लेयर या देश के किसी बड़ी शख्सियत के दुनिया के अलविदा कहने पर उसकी याद में खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ही पिक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूर्व क्रिकेटर फिल ह्यूज की 10वीं बरसी पर ब्लैक बैंड के साथ उतरी थी।

 

मैच का ऐसा है हाल

 

ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी पहली पारी 311/6 के स्कोर से आगे बढ़ाने उतरी। 68 रन पर नाबाद लौटे स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने भी 49 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी 474 रन पर खत्म हुई। भारत के लिए दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने दो और जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप ने एक-एक विकेट लिए। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से भारत 321 रन से पीछे है। यशस्वी जायसवाल 82 पर रन आउट हुए। विराट कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap