बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच गई है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम आज (19 दिसंबर) ब्रिस्बेन से मेलबर्न के लिए रवाना हुई थी। इस बीच खबर आ रही है कि मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली की नोकझोंक हुई है। कथित तौर पर कोहली की एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के साथ बहस हो गई। बताया जा रहा है कि कोहली अपने बच्चों की तस्वीरें लेने के मामले को लेकर महिला पत्रकार पर भड़क गए।
ऑस्ट्रेलिया में पब्लिक प्लेस पर सेलिब्रिटी की तस्वीर लेने से मनाही नहीं
कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका और अकाय के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की पत्रकार ने उनका वीडियो बना लिया। कोहली ने उस पत्रकार से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। इसी बात पर कोहली महिला पत्रकार से भिड़ गए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक, किसी पब्लिक प्लेस पर किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
महिला पत्रकार ने क्या कहा?
महिला पत्रकार ने न्यूज 7 से कहा, 'कोहली कैमरों को देखकर थोड़े गुस्से में आ गए। उन्हें लगा कि मीडिया उनके बच्चों के साथ उनकी तस्वीरें खींच रहा है। यह काफी हद तक गलतफहमी है।'
कोहली ने मीडिया से कहा कि मुझसे पूछे बिना बच्चों की तस्वीरें नहीं ले सकते। उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'बच्चों के साथ मुझे थोड़ी प्राइवेसी चाहिए, आप मुझसे पूछे बिना तस्वीरें नहीं खींच सकते।'
जब कोहली को बताया गया कि उनके बच्चों फिल्मांकन नहीं किया जा रहा है तो उन्होंने मीडिया के साथ गलतफहमी दूर की और चेनल 7 की कैमरामैन से हाथ भी मिलाया।
बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं कोहली-अनुष्का
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं। उन्होंने अब तक वामिका और अकाय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर नहीं की है। उन्हें कई बार मीडिया से बच्चों की फोटो नहीं लेने की रिक्वेस्ट करते देखा जा चुका है।