विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई कठिन टेस्ट दौरे किए। इन्हीं में से एक था 2018 का इंग्लैंड दौरा, जहां भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची थी। कोहली के दमदार प्रदर्शन के बावजूद भारत को 4-1 की करारी हार का सामना करना पड़ा। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इसी दौरे से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है कि कैसे एक मैच में हार के बाद कोहली अकेले में रो रहे थे।
वरुण धवन की गिनती कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के करीबी दोस्तों में होती है। ऐसे में वरुण को अनुष्का से ही कोहली के बारे में ये बात पता चली थी। वरुण धवन ने यूट्यूब प्रोग्राम TRS पर कोहली के माइंडसेट का जिक्र किया।
वरुण ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शायद नॉटिंघम टेस्ट की बात है। भारत वह मैच हार गया था। अनुष्का ने बताया कि वह उस दिन मैच देखने नहीं गई थी। जब वह वापस आई तो विराट कोहली कहीं नजर नहीं आ रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि कोहली कहां हैं। जब वह कमरे में आई तो देखा कि कोहली बेड पर लेटे हुए रो रहे थे। कोहली ने हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली जबकि वह उस दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।'
2018 में आई 'सुई धागा' फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ काम कर चुके वरुण धवन ने शायद एजबेस्टन टेस्ट का किस्सा सुनाया है। क्योंकि नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 203 रन से जीत दर्ज की थी। सीरीज ओपनर एजबेस्टन टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 149 रन बनाए थे। वहीं 194 रन के चेज में उनके बल्ले से 51 रन निकले थे। उनके इस धांसू प्रदर्शन के बाद भी भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था।