logo

ट्रेंडिंग:

18 साल का इंतजार, इमोशनल हुए विराट कोहली, कैसे जीती RCB? पूरी कहानी

विराट कोहली मैच जीतने के बाद भावुक हो गए थे। वह रो पड़े। आरसीबी में कई नए खिलाड़ी आए, वापस गए लेकिन 18 साल से विराट कोहली इस टीम के लिए खेलते रहे। पढ़ें रिपोर्ट।

Virat Kohli

RCB की जीत का जश्न मनाते विराट कोहली। (Photo Credit: PTI)

IPL 2025 का फाइनल मैच ऐतिहासिक रहा। 17 सीजन से ट्रॉफी के लिए तरसती रॉय चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को फाइनल हराकर अपना पहला खिताबी मुकाबला जीत लिया है। 73 दिनों के इस क्रिकेट महाकुंभ में 74 मैच खएले गए, हर मैच की लड़ाई कांटे की लड़ाई में तब्दील होती नजर आई। विराट कोहली, जिस सपने को 18 साल से देख रहे थे, वह पूरा हुआ तो वह इमोशनल होकर रो पड़े। खुद विराट कोहली ने इमोशनल होकर यह कह दिया कि मैंने इस टीम को अपनी जवानी दी है।


जैसे ही मैच में आरसीबी की जीत हुई, विराट कोहली झुके, मैदान को चूमा और रो पड़े। उनकी आंखों में आंसू आ गए। वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाकर रोए। आरसीबी के पुराने खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के साथ विराट कोहली ने अपनी जीत का उत्सव मनाया। 

यह भी पढ़ें: कोहली का 'विराट' ख्वाब हुआ पूरा, RCB बनी IPL चैंपियन



विराट कोहली:- 
यह जीत, जितनी टीम के लिए है, उतनी ही प्रशंसकों के लिए भी। मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना सबसे बेहतर अनुभव दिया है, हर सीजन में इसे जिताने की कोशिश की है। कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आएगा, जीतने के बाद मैं भावुक हो गया हूं।'


 

कई खिलाड़ी बदले, अडिग रहे विराट कोहली

बीते 18 साल में कई नए खिलाड़ी इस टीम में शामिल हुए, कई खिलाड़ी बाहर गए लेकिन एक चेहरा जो बना रहा, वह विराट कोहली हैं। उन्होंने इसी टीम के लिए खेला, अब उनकी तारीफ हर कोई करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। विराट कोहली ने इस मैच में शानदार खेल भी दिखाया है।



कम रन, फिर जीती RCB

पंजाब किंग्स दबाव में खेल नहीं पाई। RCB ने 190 रनों का लक्ष्य दिया था। विराट कोहली ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। आरसीबी टॉस हार गई थी लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अर्शदीप के पहले ओवर में फिल सॉल्ट ने करिश्मा दिखाया। दूसरे ओवर में जेमिसन ने पंजाब किंग्स के लिए फिल सॉल्ट को आउट करा दिया। 9 गेंद पर 16 रन जड़कर उन्हें वापस लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: सुपरमैन बने फिल साल्ट, IPL फाइनल में लपका गजब का कैच, VIDEO


क्यों जीती RCB?

मयंक अग्रवाल और विराट कोहली ने आरसीबी को स्थिर स्कोर दिया। कुल 55 रन पावरप्ले में बन गए। युजवेंद्र चहल चर्चा में रहे, उन्होंने मयंक अग्रवार को 24 रन पर आउट कर दिया। विराट कोहली डटे रहे, धीमी पारी में भी स्थिर स्कोर बना दिया। विराट कोहली ने 35 गेंद में 43 रन जड़ा। 


विनिंग फैक्टर क्या रहा?


RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की, 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन जड़े, पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए विनिंग फैक्टर भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या रहे, उन्होंने 2-2 विकेट हासिल किए। शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स की तरफ से 61 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन जीत से उनकी टीम दूर ही रही। 

Related Topic:#Virat Kohli#IPL 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap