विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने के मामले में डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वॉर्नर ने 184 मैचों में 62 फिफ्टी जड़े थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज कोहली अपने 263वें मैच में वॉर्नर के बराबर पहुंच गए हैं। कोहली ने शनिवार (3 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंद में 62 रन की विस्फोटक पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से अब तक 7 फिफ्टी आ चुके हैं। कोहली ने 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद अर्धशतक ठोककर वॉर्नर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने के मामले में वॉर्नर से आगे निकले थे। आने वाले मैचों में कोहली सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी वॉर्नर को पछाड़ सकते हैं।
IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने लगाने वाले बल्लेबाज
- डेविड वॉर्नर - 62 (184 मैच)
- विराट कोहली - 62 (263 मैच)
- शिखर धवन - 51 (222 मैच)
- रोहित शर्मा - 46 (267 मैच)
- केएल राहुल - 40 (141 मैच)
- एबी डिविलियर्स - 40 (184 मैच)
यह भी पढ़ें: कगिसो रबाडा ने बीच में क्यों छोड़ा IPL? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
CSK के गेंदबाजों की लगाई क्लास
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB को विराट कोहली और जैकब बेथेल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 71 रन बटोरे। कोहली ने तीसरे ओवर में खलील अहमद अहमद के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाए। बेथेल ने पांचवें ओवर में नूर अहमद को राडार पर लिया और 14 रन ठोके। कोहली ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की पहली दो गेदों को छक्के और चौके के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें: RCB के 'गुडलक' के लिए पैसे डोनेट कर रहे लोग? ये वीडियो देखा क्या आपने
बेथेल 53 रन की पारी खेलकर 10वें ओवर में पवेलियन लौटे। उनके जाने के बाद कोहली धीमे नहीं हुए और अगले ओवर में रवींद्र जडेजा का छक्के से स्वागत किया। उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर 29 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। कोहली अपने 9वें शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन सैम करन की पटकी हुई गेंद को वह सीधे बैकवर्ड पॉइंट के हाथ में कैच दे बैठे। उन्होंने 62 रन की अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े।