भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को हुई। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में विराट कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल सके। उनकी जगह शुभमन गिल नंबर 3 पर उतरे। गिल ने 87 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
कोहली का चोटिल होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि इसी महीने की 19 तारीख से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। ऐसे में फैंस की नजरें अब कटक में 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे पर टिकी हुई हैं कि कोहली इस मैच में खेलते हैं या नहीं।
क्या दूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली?
नागपुर में मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान कोहली का घुटना ठीक था, लेकिन टीम होटल आने के बाद सूजन आ गई थी। शुभमन गिल ने बताया कि जब वह सुबह उठे तो उनके घुटने में सूजन थी। नागपुर में जीत के बाद कोहली की फिटनेस पर अपडेट देते हुए गिल ने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है। वह निश्चित रूप से अगले मैच के लिए फिट होंगे।'
यह भी पढ़ें: FIFA का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड
बता दें कि कोहली को आराम देने का फैसला मैच की पूर्व संध्या पर ही ले लिया गया था। इस बात का खुलासा श्रेयस अय्यर ने किया। श्रेयस ने ही कोहली को प्लेइंग-XI में रिप्लेस किया था। श्रेयस ने मैच के बाद कहा कि वह नागपुर में नहीं खेलने वाले थे लेकिन रात में कप्तान रोहित शर्मा का कॉल और उन्हें बताया कि वह प्लेइंग-XI में हैं। श्रेयस अय्यर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए 36 गेंद में 59 रन की धुआंधार पारी खेली। अब देखना दिलचस्प होगा कि कटक में कोहली की वापसी के बाद श्रेयस को प्लेइंग-XI में जगह मिलती है या नहीं।