• BRISBANE 13 Dec 2024, (अपडेटेड 13 Dec 2024, 7:22 PM IST)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गाबा टेस्ट में उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं।
विराट कोहली। (फोटो - BCCI/X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में कल (शनिवार) से शुरू हो रहा है। विराट कोहली इस मुकाबले में उतरने के साथ ही इतिहास रचेंगे। दरअसल, गाबा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का 100वां इंटरनेशनल मैच होगा। वह सचिन तेंदुलकर के बाद कंगारुओं के विरुद्ध ये स्पेशल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 110 मैच खेले। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 17 शतक निकले हैं।
शतक ठोक गावस्कर-कुक के क्लब में शामिल होंगे कोहली
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 5 प्रमुख टेस्ट सेंटर में से 4 पर शतक लगाए हैं। ब्रिस्बेन इकलौता ऐसा शहर है, जहां वह सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं। अगर कोहली गाबा में शतक लगाने में कामयाब रहते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के सभी 5 प्रमुख टेस्ट सेंटर पर सैकड़ा जड़ने वाले दुनिया के तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसा कर वह सुनील गावस्कर और एलिस्टर कुक के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। गावस्कर और कुक ऐसे दो विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में टेस्ट शतक लगाने का कारनामा किया है। कोहली के नाम एडिलेड, पर्थ, सिडनी और मेलबर्न में टेस्ट शतक दर्ज है।
सचिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका
गाबा टेस्ट में शतक जड़ने के बाद कोहली गावस्कर-कुक के क्लब में शामिल होंगे ही, इसके अलावा वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादाज सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए जाएंगे। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे। सचिन और कोहली के BGT में 9-9 शतक के साथ फिलहाल संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। उनके बाद स्टीव स्मिथ (8) और रिकी पोटिंग (8) का नाम है। सचिन ने वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट शतक लगाए हैं लेकिन उनकी दो सेंचुरी BGT के शुरू होने से पहले आई थी। इस कारण सचिन के 11 में से 9 शतक ही BGT में गिने जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला स्टीव स्मिथ के साथ भी है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक जड़े हैं, जिनमें से 8 BGT में और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आया है।