logo

ट्रेंडिंग:

टूट जाएगा विराट कोहली का एशिया कप रिकॉर्ड? अफगानी बल्लेबाज से है खतरा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टूट सकता है। अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज से उनके रिकॉर्ड को सबसे ज्यादा खतरा है।

Virat Kohli T20I Century

टी20 एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते विराट कोहली। (Photo Credit: ICC/X)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप 2025 में नहीं खेल रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है। कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। कोहली टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 और 2022 के टी20 एशिया कप में भारत के लिए 9 पारियों में 132 के स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए।

 

कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का इकलौता शतक एशिया कप में ही जड़ा। उन्होंने 2022 के संस्करण में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। कोहली ने टी20 एशिया कप में 3 अर्धशतक भी लगाए।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप में धोनी के नाम है ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, जिसका टूटना नामुमकिन है

टूट सकता है कोहली का एशिया कप रिकॉर्ड

कोहली ने एक ओर जहां एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 400 से ज्यादा रन बनाए। वहीं दूसरी ओर कोई बल्लेबाज 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। हालांकि कोहली का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इस बार के एशिया कप में टूट सकता है। उनका यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान तोड़ सकते हैं। वह सबसे करीब दिख रहे हैं।

इब्राहिम जादरान कैसे तोड़ देंगे कोहली का रिकॉर्ड?

टी20 एशिया कप में कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर हयात हैं। हॉन्ग कॉन्ग के इस खिलाड़ी ने 7 पारियों में 288 रन बनाए हैं। कोहली के रिकॉर्ड से बाबर हयात 141 रन दूर हैं। हॉन्ग कॉन्ग की टीम का एशिया कप 2025 में एक ही मैच बचा हुआ है। ऐसे में बाबर हयात का कोहली के रिकॉर्ड तक पहुंचना मुमकिन नहीं लग रहा है।

 

इब्राहिम जादरान जरूर उनके रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं। इस अफगानी बल्लेबाज ने टी20 एशिया कप में 6 पारियों में 197 रन बनाए हैं। वह मौजूदा टूर्नामेंट में कम से कम 5 मैच (अफगानिस्तान के सुपर-4 में पहुंचने पर) और खेल सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप के 40 साल में सबसे ज्यादा बार कौन जीता है खिताब?

 

अफगानिस्तान ने एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है और वह बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर सुपर-4 में जगह बनाना चाहेगी। अगर अफगानी टीम सुपर-4 में जगह बनाने में सफल रहती है तो इब्राहिम को कोहली के रिकॉर्ड तक पहुंचने का पूरा मौका मिलेगा। इब्राहिम की उम्र महज 23 साल है। इस बार के एशिया कप में वह इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाते हैं तो आगे भी उनके पास मौका रहेगा।

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

  1. विराट कोहली (भारत) - 429 रन
  2. बाबर हयात (हॉन्ग कॉन्ग) 288 रन
  3. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 281 रन
  4. रोहित शर्मा (भारत) - 271 रन
  5. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) - 197 रन

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap