logo

ट्रेंडिंग:

कोहली का रणजी मैच देखने के लिए फैंस की स्टेडियम में एंट्री कैसे होगी?

टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली 13 साल बाद रणजी में वापसी कर कर रहे हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और रेलवे के बीच मैच के लिए फैंस की एंट्री फ्री है। हालांकि उन्हें अहम डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना होगा।

Virat Kohli Ranji Trophy

रेलवे के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली। (Photo Credit: PTI)

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। गुरुवार (30 जनवरी) से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुए रेलवे के खिलाफ वह दिल्ली की प्लेइंग-XI का हिस्सा हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। 

 

कोहली के कारण दिल्ली बनाम रेलवे मैच देखने के लिए लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम का रुख कर रहे हैं। स्टेडियम में फैंस की एंट्री फ्री है लेकिन उन्हें अहम डॉक्यूमेंट साथ लेकर आने के लिए कहा गया है।

 

 

गेट नंबर 16 और 16 से होगी फैंस की एंट्री

 

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सचिव अशोक कुमार ने कहा है कि इस मैच के लिए गौतम गंभीर स्टैंड खोला गया है। फैंस गेंट नंबर 16 और 17 से स्टेडियम में आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एंट्री के लिए फैंस को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा।

 

अशोक कुमार ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'गौतम गंभीर स्टैंड फैंस के लिए खुला रहेगा। फैंस गेट नंबर 16 और 17 से प्रवेश कर सकते हैं. गेट नंबर 6 भी डीडीसीए सदस्यों और मेहमानों के लिए खुला रहेगा। हम पहले दिन 10 हजार दर्शकों की उम्मीद कर रहे हैं। एंट्री फ्री होगी। फैंस को बस अपना आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी भी लानी होगी। यह मैच किसी भी इंटरनेशनल या आईपीएल मैच की तरह होगा।'

 

 

कोहली की बैटिंग देखने का इंतजार बढ़ा
 
दिल्ली ने रेलवे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। ऐसे में विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस का इंतजार बढ़ गया है। हालांकि रेलवे की खराब शुरुआत को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिन के अंत तक कोहली की बल्लेबाजी आ सकती है। विराट कोहली दिल्ली के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरेंगे। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

 

रेलवे - अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), मोहम्मद सैफ, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, अयान चौधरी, हिमांशु सांगवान, कुणाल यादव, राहुल शर्मा

 

दिल्ली - अर्पित राणा, सनत सांगवान, यश ढुल, विराट कोहली, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजूवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap