logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली की एक झलक के लिए फैंस ने की धक्का-मुक्की, कई घायल

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी मैच खेल रहे हैं। कोहली की एक झलक के लिए हजारों फैंस अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर जुट गए। फैंस की एंट्री के लिए दो ही गेट खोले गए हैं, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

Virat Kohli Ranji Trophy Match

रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली। (Photo Credit: PTI)

गुरुवार (30 जनवरी) से रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मुकाबले शुरू हुए। इसी कड़ी में दिल्ली की टीम रेलवे से अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ रही है। इस मैच में टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। कोहली 13 साल के लंबे गैप के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे हैं। उन्हें देखने के लिए फैंस के बीच जबरस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 

 

फैंस के बीच झड़प की खबरें 

 

दिल्ली बनाम रेलवे मैच के लिए स्टेडियम में दर्शकों की फ्री एंट्री है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सचिव अशोक कुमार ने कहा था कि 10 हजार फैंस के आने की उम्मीद है। उनकी एंट्री गेट नंबर 16 और 17 से होगी। हालांकि डीडीसीए के अनुमान से ज्यादा दर्शक स्टेडियम के बाहर जुट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब स्टेडियम में प्रवेश शुरू हुआ तब गेंट नंबर 16 के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

 

 

फैंस के बीच झड़प की भी खबरें सामने आई हैं। धक्का-मुक्की के कारण 3 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। भिड़ ने दिल्ली पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। जानकारी के मुताबिक बेकाबू भिड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसी प्रकार के हंगामे से इनकार किया है। 


मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक 66 रन के स्कोर पर रेलवे की आधी टीम सिमट गई है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

 

रेलवे - अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), मोहम्मद सैफ, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, अयान चौधरी, हिमांशु सांगवान, कुणाल यादव, राहुल शर्मा

 

दिल्ली - अर्पित राणा, सनत सांगवान, यश ढुल, विराट कोहली, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजूवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल

Related Topic:#Ranji Trophy

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap