भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने में महज 3 दिन ही बचे हैं। 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 1-1 की बराबरी पर खड़ी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है। इन तैयारियों के बीच भारतीय खिलाड़ियों में अलग तरह का मुकाबला हुआ।
फील्डिंग टी दिलीप ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में बांटा और 300 डॉलर दांव पर लगा दिए। यह भारतीय रुपए में 25 हजार से ज्यादा की रकम है। दिलचस्प बात ये है कि इस फील्डिंग ड्रिल में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली टीम ने जीत हासिल की।
निशाना लगाने में हारी कोहली-रोहित की टीम
फील्डिंग ड्रिल में पहले ग्रुप के कप्तान सरफराज खान थे, जिनकी टीम में विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यू ईश्वरन, हर्षित राणा और यशस्वी जायवसाल थे। दूसरे ग्रुप के कप्तान मोहम्मद सिराज बने जिसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी शामिल थे। तीसरे ग्रुप के कप्तान ध्रुव जुरेल थे जिन्हें जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर का साथ मिला।
- ग्रुप - 1: सरफराज खान (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यू ईश्वरन, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल
- ग्रुप -2 मोहम्मद सिराज (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी
- ग्रुप - 3 ध्रुव जुरेल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर
टीमों को तीन टारगेट दिए गए। जिसमें बड़ी विकेट्स पर डायरेक्ट थ्रो मारने पर एक अंक मिलना था। छोटी विकेट्स पर डायरेक्ट थ्रो मारने पर दो अंक और एक छोटा सा ब्लैक मार्कर पर थ्रो मारने पर चार अंक मिलने थे। इस मुकाबले में जुरेल की कप्तानी वाली ग्रुप-3 ने बाजी मारी। उनकी जीत में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम भूमिका निभाई। कृष्णा ने चार अंक वाले मार्क पर निशाना साधा। वहीं बुमराह ने 2 अंक के निशाने कई बार भेदे, नतीजतन ध्रुव जुरेल को 300 डॉलर मिले।