वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) लीग 2025 का दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहा। शनिवार (19 जुलाई) को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच खेला गया यह मुकाबला टाई हो गया था। इसके बाद मैच का नतीजा बॉल आउट से निकला, जिसमें साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने जीत हासिल की।
2007 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज मुकाबला टाई होने पर बॉल आउट से ही नतीजा निकला था। भारतीय टीम ने 3 बार स्टंप हिट कर यादगार जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, युवराज-अफरीदी को यहां देखें लाइव
11-11 ओवर का हुआ मैच
बारिश के कारण मुकाबले को 20 ओवर से घटाकर 11 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने 21 गेंद में 28 जबकि चैडविक वॉल्टन 21 गेंद में 27 रन का अहम योगदान दिया। कप्तान क्रिस गेल 6 गेंद में 2 रन ही बना सके। वहीं किरोन पोलार्ड गोल्ड डक पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका चैंपियंस की ओर से आरोन फंगिसो ने 3 ओवर डाले और 19 रन देकर 2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) मेथड से 81 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में उसने महज 8 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। रिचर्ड लेवी 5 और डिविलियर्स 3 रन बनाकर चलते बने। सारेल एर्वी (18 गेंद में 27) और जेपी डुमिनी (12 गेंद में नाबाद 25) ने आतिशी बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका चैंपियंस को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन वे जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए और मुकाबला टाई हो गया।
इसके बाद सुपर ओवर के बजाय बॉल आउट का दौर शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 6 गेंद में दो बार स्टंप्स को हिट किया, वहीं जब वेस्टइंडीज चैंपियंस की बारी आई तो वह लगातार चार बार स्टंप्स मिस कर बैठी और उसे हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप होगा रद्द? मोहसिन नकवी की मनमानी पर ऐक्शन लेगा BCCI
क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर?
मौजूदा समय में मैच टाई होने पर नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर होता है लेकिन यहां बॉल आउट हुआ क्योंकि आयोजकों ने टी20 क्रिकेट के शुरुआती दौर के यादगार पलों को ताजा करने के लिए यह फैसला लिया था। पहले टी20 क्रिकेट में मैच टाई होने पर बॉल आउट ही होते थे। WCL 2025 शुरू होने से पहले इसके ओनर हर्षित तोमर ने कहा था कि 2007 का भारत बनाम पाकिस्तान बॉल आउट मैच उनकी पसंदीदी स्मृतियों में से एक है। ऐसे में बॉल आउट को फिर से जीवंत बनाने के लिए WCL में इसका इस्तेमाल किया जा जा रहा है।