logo

ट्रेंडिंग:

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कितने रन का टारगेट चेज हुआ है?

भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल टारगेट रखा है। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड क्या है।

Shubman Gill Century

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा। (Photo Credit: BCCI/X)

टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन (5 जुलाई) अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित कर दी है। कप्तान शुभमन गिल ने 162 गेंद में 161 रन ठोके, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। रवींद्र जडेजा (नाबाद 69), ऋषभ पंत (65) और केएल राहुल (55) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। 

 

भारतीय टीम ने दिन के तीसरे सेशन में पूरे एक घंटे तक बल्लेबाजी की और अपनी बढ़त को 600 के पार पहुंचाया। लंबे इंतजार के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के समय टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित की। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर सिमटी। भारतीय टीम को 180 रन की बढ़त हासिल हुई। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 407 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल टारगेट रखा है। ऐसे में आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा कितने रन का टारगेट हासिल किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: डबल सेंचुरी के बाद शतक, शुभमन गिल ने गावस्कर के क्लब में ली एंट्री

 

वेस्टइंडीज के नाम है रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। ब्रायन लारा की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटिगुआ टेस्ट में 418 रन के लक्ष्य को लांघ दिया था। इसके 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को 400 प्लस टारगेट सेट करने के बावजूद एक और हार झेलनी पड़ी। तब उसे साउथ अफ्रीका ने मात दी थी। 

 

पर्थ के वाका मैदान में साउथ अफ्रीका ने कप्तान ग्रीम स्मिथ (108) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 106) के शतकों की मदद से 414 रन के टारगेट को 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टेस्ट में इंग्लैंड का हाईएस्ट चेज रिकॉर्ड 378 रन है, जो उसने भारत के खिलाफ 2022 में एजबेस्टन के मैदान पर ही अंजाम दिया था।

 

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंद में ठोका शतक, वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर, VIDEO

टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज

  • 418/7 - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, एंटिगुआ, 2003
  • 414/4 - साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2008
  • 406/4 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976
  • 403/6 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1948
  • 395/7 - वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2021

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap