इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा फैसला किया है। ICC ने आज (21 जनवरी) बोर्ड मीटिंग के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को कह दिया है कि वह भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए बांग्लादेशी टीम को भेजे, नहीं तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने BCB को एक दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर BCB अपने देश की सरकार से भारत में टीम भेजने की इजाजत नहीं ले पाता है तो बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा। स्कॉटलैंड को टीम रैंकिंग के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ट्रोलिंग छोड़िए, हर पारी में पॉपुलर हो रहे हैं हर्षित राणा, आंकड़े दे रहे गवाही
बांग्लादेश के पक्ष में गिरा सिर्फ एक वोट
ICC की बोर्ड मीटिंग में वोटिंग के आधार पर यह फैसला लिया गया। मीटिंग में 15 डायरेक्टर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें से ज्यादातर ने बांग्लादेश के भारत में न खेलने के रुख पर कायम रहने की स्थिति में रिप्लेसमेंट टीम के पक्ष में वोट किया। वहीं BCB के पक्ष में सिर्फ एक ही वोट गिरा। वह भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने किया।
बता दें कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकाले जाने के बाद BCB ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। यह मांग खारिज होने के बाद BCB ने कहा कि बांग्लादेश टीम का ग्रुप चेज कर दिया जाए, जिससे वह अपने मैच श्रीलंका में खेल सके। ICC ने इससे भी इनकार कर दिया। इसके बाद PCB ने ICC को लेटर लिखा और कहा कि वह BCB की मांग का समर्थन करता है। ऐसे में ICC को मीटिंग बुलानी पड़ी, जहां वोटिंग में BCB और PCB दोनों को मुंह की खानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से कुछ सीखो', टीम इंडिया को नसीहत क्यों दे रहे सुनील गावस्कर?
मीटिंग में कौन-कौन था?
बोर्ड मीटिंग में सभी फुल मेंबर देशों के डायरेक्टर्स ने हिस्सा लिया। ICC चेयरमैन जय शाह के अलावा BCB के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम, BCCI के सचिव देवजीत सैकिया, PCB चीफ मोहसिन नकवी भी उपस्थित थे। साथ ही श्रीलंका, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि भी मीटिंग में शामिल हुए।
ICC ने जारी किया बयान
ICC ने बोर्ड मीटिंग के बाद बयान जारी कर कहा कि इंडिपेंडेंट रिव्यू और सभी सुरक्षा आकलन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारत में टूर्नामेंट के किसी भी वेन्यू पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों और फैंस को कोई खतरा नहीं है।
जब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिलता कि बांग्लादेश टीम को सुरक्षा को खतरा है, तब तक मैचों की जगह बदलना संभव नहीं है। अगर ऐसा किया गया, तो भविष्य के टूर्नामेंट्स के लिए गलत उदाहरण बन सकता है और ICC की निष्पक्षता पर असर पड़ेगा।