logo

ट्रेंडिंग:

9वें नंबर के बल्लेबाज ने लगाया तूफानी शतक, कौन हैं भारत के हरवंश सिंह?

भारतीय अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए 18 साल के हरवंश सिंह पंगालिया ने शानदार शतक लगाया है। हरवंश गुजरात से हैं और उनके पिता ट्रक चलाते हैं।

Harvansh Singh

हरवंश सिंह, Photo credit: Harvansh_18

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के एक अहम दौरे पर है। लीड्स टेस्ट में बुधवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट की हार मिली लेकिन इस बीच युवा खिलाड़ियों की टोली ने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया। भारत की अंडर-19 टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच होने हैं। अंडर 19 टीम ने वॉर्म अप मैच में शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में नौवें नंबर पर खेलने आए हरवंश सिंह पंगालिया ने शानदार शतक लगाया। इस शतक के बाद वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सुर्खियों में आने वाले आने वाले आयुष म्हात्रे अंडर-19 टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। IPLके सबसे युवा खिलाड़ी और उभरते स्‍टार वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्‍सा हैं। इंडिया अंडर-19 टीम का मंगलवार को यंग लॉयन्स इन्विटेशनल इलेवन से सामना हुआ। लोफबोरो के हेजलग्रेव ग्राउंड पर हुए इस वॉर्म अप मैच में आयुष की कप्‍तानी वाली टीम ने 231 रन से जीत दर्ज की। 50 ओवरों के इस मैच में इंडिया अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 442 रन बनाए और इसके जवाब में यंग लायंस 211 रनों पर ढेर हो गई। इंडिया ने 231 रनों से इस मैच को जीत लिया।

 

यह भी पढ़ें: लीड्स में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, भारत ने गंवाया पहला टेस्ट

नौवें नंबर पर खेली धमाकेदार पारी

हरवंश सिंह पंगालिया इस मैच के स्टार रहे। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन दोनों बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। आयुष म्हात्रे 1 और वैभव 17 रन बनाकर आउट हो गए। इंडिया अंडर 19 की आधी टीम 91 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद छठे नंबर पर आए राहुल कुमार ने 73, सातवें नंबर पर आए कनिष्क चौहान ने 79 और आठवें नंबर पर आए अम्बरीश ने 72 रनों की कमाल पारी खेली। इन सब की पारी की बदौलत भारत इस मैच में हावी हो गया। 

 

नौवें नंबर के बल्लेबाज हरवंश सिंह पंगालिया ने तो कमाल कर दिया और एक शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने 52 गेंदों में 9 छक्के और 8 चौकों की मदद से शतक जड़ा। इसके सहारे इंडिया की टीम ने 442 रन बनाए। 18 साल के हरवंश सिंह ने इस पारी के आखिरी तीन ओवरों में विरोधी गेंदबोजों की धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने 18वें ओवर की शुरुआत में ही मैनी लम्सडेन की गेंदों पर लगातार छक्के लगाए और इसके बाद उन्हें लगातार दो नो-बॉल भी मिल गए। 

 

हरवंश पंगालिया ने अगले ओवर में मैथ्यू फिरबैंक की गेंद पर छक्का भी जड़ा और फिर अंतिम ओवर में उन्होंने लम्सडेन की गेंद पर चौका जड़ा और लगातार तीन छक्के जड़कर पारी का अंत किया। आखिरी छक्के में उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस तरह भारत का स्कोर भी 442/9 हो गया।

 

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड नंबर-1 को हराने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कौन हैं दिव्या देशमुख?

कौन हैं हरवंश?

हरवंश सिंह विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम के लिए खेलते हैं। हरवंश गुजरात के कच्छ के रण में स्थित गांधीधाम कस्बे से हैं। उनका परिवार फिलहाल कनाडा में बसा हुआ है और उनके पिता ट्रक चलाते हैं। पिछले अक्टूबर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में सात चौके और छह छक्के लगाए थे और 117 रन बनाए थे। इसके बाद वह सुर्खियों में भी रहे थे। 

Related Topic:#Cricket News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap