टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार (30 जनवरी) को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने उतरे। नवंबर 2012 के बाद पहली बार रणजी मैच खेल रहे कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। हालांकि उन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर रेलवे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दे दिया।
अब फैंस उम्मीद कर रहे थे कि दिल्ली की टीम रेलवे को जल्दी से समेट दे ताकि उन्हें कोहली के बल्ले से चौके-छक्के देखने का मौका मिले। शुरू में कुछ ऐसा ही होता दिख रहा था। दिल्ली के गेंदबाजों ने 66 रन पर रेलवे की आधी पारी समेट दी थी लेकिन उपेंद्र यादव ने 95 रन की पारी खेलकर फैंस के इंतजार को बढ़ा दिया।
उपेंद्र-कर्ण की शतकीय साझेदारी
उपेंद्र यादव ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के साथ मिलकर रेलवे की ढहती पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। भारत के लिए 1 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले कर्ण शर्मा 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उपेंद्र यादव ने हिमांशु सांगवान (29) के साथ 59 रन की पार्टनरशिप बनाई और रेलवे को 200 के पार पहुंचाया।
उपेंद्र अपने शतक से महज 5 रन दूर थे, तब वह सुमित माथुर की गेंद पर शिवम शर्मा को कैच थमा बैठे। उनकी पारी की बदौलत रेलवे ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 67.4 ओवर में 241 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने से पहले दिल्ली की पारी शुरू हुई, लेकिन विराट कोहली क्रीज पर नहीं उतरे। आयुष बदोनी ने पहले ही कह दिया था कि कोहली नंबर चार पर उतरेंगे। स्टंप्स तक दिल्ली का स्कोर 10 ओवर में 41/1 है। फैंस को कोहली की बैटिंग कल (शुक्रवार) देखने को मिलेगी।

कौन हैं उपेंद्र यादव?
उपेंद्र यादव दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनका जन्म 8 अक्टूबर 1996 को कानपुर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए की लेकिन अब रेलवे की टीम का हिस्सा हैं। विकेटकीपिंग और रेलवे कनेक्शन के चलते उपेंद्र यादव को फैंस प्यार से 'कानपुर का धोनी' कहते हैं।
उपेंद्र यादव ने 2016 के अंत में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 51 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 40 की औसत से 2370 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक ठोके हैं। लिस्ट-ए में उपेंद्र ने 44 पारियों में 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1466 रन बटोरे हैं। वहीं टी20 में उनके नाम 42 मैचों में 1119 रन दर्ज हैं।
28 साल के इस बल्लेबाज ने टी20 में एक शतक और 6 फिफ्टी लगाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वॉड का हिस्सा रहे चुके हैं लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।