इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल 2025 से पहले 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होने वाला है। इसके लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट करके इनकी की सूची जारी की गई है। इस सूची में महज 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने भी जगह बनाई है। इसके साथ ही उनका नाम इतिहास में आईपीएल लिस्ट में शॉर्ट लिस्ट किए जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में दर्ज हो गया है।
वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और सूची वह 491वें स्थान पर हैं। वह अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी (UBA9) का हिस्सा हैं और उन्हें खिलाड़ियों के 68वें सेट में नामित किया गया था। जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने के बाद से ही उनके शानदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
अंडर-19 में भी किया था बेहतरीन प्रदर्शन
सितंबर और अक्टूबर में आयोजित भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज़ के दौरान सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से इस विचार को और मज़बूत कर दिया कि वह एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। पहले मैच में, उन्होंने एक शानदार शतक बनाकर अपनी बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
हालांकि, उनके प्रथम श्रेणी के कुल आंकड़ों पर नज़र डालें तो यह पांच मैच और 10 पारियों में 100 रन रहा है जो कि बहुत कुछ खास नहीं हैं। इसमें भी उनका उच्चतम स्कोर 41 रहा, लेकिन उनके खेलने के तरीके और कौशल ने उन्हें पहले ही अलग पहचान दिला दी है।
अपनी कम उम्र के बावजूद, सूर्यवंशी का आईपीएल नीलामी में शामिल होना इस बात का संकेत है कि फ़्रैंचाइज़ी नई प्रतिभाओं को खोजने में सिर्फ आंकड़ों पर निर्भर नहीं है।
सूर्यवंशी इस महीने के आखिरी में शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले से करेगा।
जोफ्रा आर्चर और स्टार पेसर को नहीं मिली जगह
जोफ्रा आर्चर, स्टार पेसर जिन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है, उन्हें आईपीएल नीलामी के खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया। हालांकि उनके न चुने जाने का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि किसी भी फ्रैंचाइज़ ने इन खिलाड़ियों में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
भारत के स्टार सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी खिलाड़ियों की नीलामी सूची का हिस्सा नहीं थे।
एंडरसन हैं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
वहीं जेम्स एंडरसन आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं। 991 इंटरनेशनल क्रिकेट लेने वाले एंडरसन ने रिटायरमेंट के बाद इस लीग का अनुभव हासिल करने का फैसला किया है।
बिहार के रहने वाले हैं वैभव
खबरों के मुताबिक वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। वैभव ने रणजी ट्रॉफी, हेमंत ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।