भारतीय टीम इस महीने व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए शनिवार (4 अक्टूबर) को टीम का ऐलान हुआ। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने वनडे और टी20 दोनों टीमों में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चुना है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
23 साल के हर्षित राणा हाल ही में एशिया कप 2025 में बहुत महंगे रहे थे। टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में हर्षित को 2 मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग-XI शामिल किया गया था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने सिर्फ 2 विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी 11.28 की रही। एशिया कप में कुछ खास नहीं करने के बाद हर्षित का जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन हुआ तो लोगों ने कहा कि वह हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी हैं, इसलिए उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के 2 दोस्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बने अंपायर
'गंभीर की हां में हां मिलाते हैं हर्षित राणा'
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने तो यहां तक कह दिया है कि हर्षित राणा टीम के परमानेंट मेंबर हैं, क्योंकि वह गंभीर की हां में हां मिलाते हैं। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'सिर्फ एक परमानेंट मेंबर है और वह है हर्षित राणा। किसी को नहीं पता कि वह टीम में क्यों है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी नहीं चुने जाते हैं। वहीं सेलेक्टर्स कुछ ऐसे खिलाड़ियों को चुन लेते हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है। सबसे बढ़िया है कि आप हर्षित राणा बन जाएं और गंभीर की हां में हां मिलाएं और सिलेक्ट हो जाएं।'
हर्षित पहली बार आईपीएल 2023 में चर्चा में आए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। इसके बाद अगले सीजन (2024) भी उन्होंने प्रभावित किया, तब गौतम गंभीर KKR के मेंटोर थे। गंभीर के मार्गदर्शन में KKR ने खिताब भी जीता। इसके बाद गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए और उनके कार्यकाल के शुरुआती दिनों में ही हर्षित राणा को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया। अब, जब भी भारतीय टीम का ऐलान होता है तो हर्षित के नाम पर हमेशा हंगामा होता है।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान ने की बेईमानी, अब टॉस चुरा ली... VIDEO
हर्षित को चुने जाने का कारण समझिए
हार्दिक पंड्या चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं। उनकी कमी को पूरा करने के लिए युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को चुना गया है। हालांकि नीतीश बैटिंग और बॉलिंग में हार्दिक जितने कुशल नहीं हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर दूसरे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर हर्षित को ले जाना लाजिमी है। वह लोअर ऑर्डर में उपयोगी योगदान दे सकते हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक है।
हर्षित डेथ ओवर्स में धीमी गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में आखिरी ओवरों में हर्षित का स्किल अहम साबित होगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 4 विकेट दर्ज है। हर्षित ने वनडे में 10 और टी20I में 5 विकेट झटके हैं।
भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर - पहला वनडे, पर्थ
- 23 अक्टूबर - दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर - तीसरा वनडे, सिडनी
- 29 अक्टूबर - पहली टी20, कैनबरा
- 31 अक्टूबर - दूसरा टी20, मेलबर्न
- 2 नवंबर - तीसरा टी20, होबार्ट
- 6 नवंबर - चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट
- 8 नवंबर - पांचवां टी20, ब्रिस्बेन