logo

ट्रेंडिंग:

गोरे घबरा जाते हैं, टीम इंग्लैंड को हल्का क्यों समझते हैं साजिद खान?

नोमन अली और साजिद खान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि गोरों को आप अगर थोड़ा सा भी टर्न दे दो तो वे घबराते हैं। उन्हें इस बात पर इतना भरोसा क्यों है, आइए जानते हैं।

Sajid Khan

पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/SajidKhan)

एक जमाने में जिन गोरों ने दुनिया को क्रिकेट सिखाया, वे ही लोग, अब उनकी चुटकी ले रहे हैं। पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली और साजिद खान ने ब्रिटिश टीम की खिल्ली उड़ाई है। पाकिस्तान ने तीसरे क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों की बॉलिंग के फेर में अंग्रेज खिलाड़ी ऐसे उलझे कि पाकिस्तान ने 2-1 से सिरीज अपने नाम कर लिया था। तबसे ही पाकिस्तानी टीम की अलग ही अकड़ में नजर आ रही है। 

पाकिस्तान पूरे सिरीज में आक्रामक रहा। 77 रनों की बढ़त से ही लीड बनाए रखी। पिच भी ऐसी थी, जो स्पिनर्स के लिए बेहतरीन साबित हुई। नोमान और साजिद की शानदार बॉलिंग ने इंग्लैंड को महज 112 रन पर रोक दिया, जिसकी वजह से उन्हें सिर्फ 36 रन अतिरिक्त बनाने पड़े। इस मैच के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं।

टीम इंग्लैड को घुटने पर ला चुके हैं साजिद

नोमान और साजिद उन खिलाड़ियों में से रहे, जिन्होंने इंग्लैंड के 20 में से 19 विकेट इस सीरीज में चटकाए। पाकिस्तान ने इस मैच में आमिर जमाल को साइड में रखा। पिच पर स्पिनर्स के लिए ज्यादा मौका था। फास्ट बॉलर्स पिट सकते थे। पाकिस्तान इस मैच में अपनी सधी हुई रणनीति से कामयाबी हासिल कर ली और गोरे, हार गए।

टर्निंग ट्रैक पर घबरा जाते हैं गोरे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो  में साजिद इंग्लैंड के संघर्ष पर बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि तीनों शेर, टर्निंग ट्रैक पर घबरा जाते हैं। उन्होंने कहा, 'गोरों को आप थोड़ा सा भी टर्न दे दो न, वो घबरा जाते हैं। क्योंकि वो जिस कंडीशन में खेलते हैं, उधर हम घबरा जाते हैं, इधर ये घबरा जाते हैं।' 

इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद अब पाकिस्तानी टीम, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मैच खेलेगी। 3 ODI और 3 T20 मैचों की ये सिरीज सोमवार से शुरू हो रही है। इंग्लैड को हराकर टीम पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं। अब वे ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी पटखनी देने के लिए तैयार हैं। अब उनकी हार या जीत इस बात पर भी निर्भर करेगी कि उन्हें किस तरह का पिच मिलता है।

Related Topic:#Cricket

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap