साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो बने मध्य क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा। शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को 200 के पार पहुंचाने वाले तिलक वर्मा इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। आमतौर पर कप्तान सूर्य कुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। अब खुद कप्तान सूर्या ने इसका खुलासा किया है कि आखिर तिलक वर्मा नंबर 3 पर क्यों उतरे थे। सूर्या ने बताया है कि मैच से पहले तिलक ने उनके कमरे में जाकर बातचीत की थी और खुद ही कहा था कि वह नंबर 3 पर जाना चाहते हैं। तिलक को यह मौका दिया गया और इसे उन्होंने बखूभी भुनाया भी है।
इससे पहले के दोनों मैचों में तिलक वर्मा ने 4 नंबर पर ही बल्लेबाजी की थी। पहले मैच में 33 तो दूसरे मैच में 20 रन बनाने वाले तिलक वर्मा इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। तिलक ने सिर्फ 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 107 रन बनाए और नॉट आउट रहे। उनके शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 219 रन बना डाले। तिलक वर्मा के अलावा दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 50 रन बनाए और 5 छक्के लगाए।
3 नंबर पर कैसे आए तिलक वर्मा?
मैच के बाद हुए कार्यक्रम में सूर्य कुमार यादव ने तिलक वर्मा के बारे में बताया, 'तिलक वर्मा के बारे में मैं और क्या कह सकता हूं। गेकेबेरहा में वह मेरे कमरे में आया और मुझे कहा कि एक बार मुझे नंबर 3 पर जाने का मौका दो, मैं अच्छा करना चाहता हूं। मैंने कहा कि जाओ और खुलकर खेलो। उसने मौका मांगा और करके दिखाया। मैं उसके और उसके परिवार के लिए बहुत खुश हूं।'
सूर्या ने यह भी बताया है कि तिलक कुछ और समय तक नंबर 3 पर ही बैटिंग करते रहेंगे। बता दें कि तिलक वर्मा उस समय बैटिंग करने आए थे जब ओपनर संजू सैमसन एक बार फिर से 0 रन बनाकर आउट हो गए थे और भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी। तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारतीय टीम को संभाला और तेजी से रन बनाए और 107 रन की साझेदारी कर डाली।
अपनी इस पारी के बारे में तिलक वर्मा ने कहा, 'मैं इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। इंजरी के बाद लौटना और शतक बनाना काफी शानदार है। मैं और अभिषेक दोनों ही दबाव में थे और हम दोनों के लिए यह बेहद जरूरी था।'